प्राइवेट पार्ट में सोना डालकर तस्करी कर रही थी एयर होस्टेस सुरभी खातून (फोटो साभार: इंडिया टुडे)
केरल के कन्नूर में एयर इंडिया की एक एयरहोस्टेस को सोना तस्करी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सुरभि खातून नाम की एयरहोस्टेट अपने प्राइवेट पार्ट (मलाशय) में 1 किलो के करीब सोना छिपाकर भारत आ रहीं थीं, लेकिन इसकी सूचना किसी ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों को दे दी और सुरभि खातून गिरफ्तार हुई।
छानबीन में सामने आया कि सुरभि खातून पहले भी सोने की तस्करी के कई मामलों में शामिल रही है। इसके बाद जाँच अधिकारियों ने इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता पर पूछताछ की। पता लगाया गया कि कहीं केबिन क्रू के अन्य सदस्य भी सोने तस्करी की गतिविधियों में तो शामिल नहीं थे।
Name: Surbhi Khatun
— Facts (@BefittingFacts) May 30, 2024
Job: Flight Attendant
Company: Air India Express
Crime: Caught smuggling 1 KG Gold in her Rectum pic.twitter.com/8shcaiw0JT
She smuggled gold for a mafia in Koduvalli, Kerala. She has smuggled almost 20kg of gold until now.https://t.co/Aofo87Fn1U
— महारथी-മഹാരഥി (@MahaRathii) May 31, 2024
अभी तक पूछताछ से कथिततौर पर चालक दल के कुछ और सदस्यों की मिली-जुली भगत सामने आई है। ऐसे में सुरभि खातून के बाद कुछ और गिरफ्तारियाँ भी हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि ये नाम सुरभि ने ही अधिकारियों को बताए हैं। उसने ये भी बताया है कि उसे तो तस्करी गथिविधियों के लिए काम पर रखा गया था, इसमें से उसे हर डिलीवरी का कमीशन आता था।
An Air India Express cabin crew member, Surabhi Khatun (26), a Kolkata native was arrested at Kannur airport in Kerala for smuggling nearly one kilogram of gold by concealing it into her rectum.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 31, 2024
The world record for maximum gold smuggled through the rectum in the woman category… pic.twitter.com/dKwUUmgM6T
डीआरआई अधिकारियों ने ओमान की राजधानी मस्कट से उड़ान भरकर भारत आने वाली एयर इंडिया एक्प्रेस की फ्लाइट में हो रही सोने तस्करी से जुड़ी जानकारी पाने के बाद ये कार्रवाई की। जाँच के बाद उसके शरीर से करीबन 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। अधिकारियों ने उसे पूछताछ के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और बाद में उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
No comments:
Post a Comment