राहुल ने करा ली इंटरनेशनल बेइज्जती, गैरी कास्परोव ने तंज कसते हुए कहा- पहले रायबरेली तो जीत लो

                                                    राहुल गाँधी पर गैरी कास्परोव का तंज!
नेता लोग के बीच में सबसे धाँसू चेस कौन खेलता है? राहुल गाँधी। अपने आप को चेस का सरताज (Rahul Gandhi best chess player among politicians) खुद राहुल गाँधी ने ही बताया है। वैसे उनका फेवरिट चेस प्लेयर है गैरी कास्परोव। यह भी उन्होंने खुद ही बताया है। जिस दिन उन्होंने यह सब कुछ बताया, उसी दिन गैरी कास्परोव (Garry Kasparov) ने उनको पहले रायबरेली से जीतने और तब जाकर टॉप के लोगों को चैलेंज करने की सलाह दे डाली है – एकदम इंटरनेशनल बेइज्जती टाइप फील करवा दिया।

राहुल गाँधी को भारत के लोग सिरियसली नहीं लेते हैं। यह बात सबको पता है, कॉन्ग्रेसियों तक को! लेकिन सबसे महान चेस खिलाड़ियों में से एक, रूस के गैरी कास्परोव, जो अब अमेरिका में रहते हैं, उन्हें भी राहुल गाँधी एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं लगते, यह एक ट्वीट से पता चल गया। लेकिन यह हुआ कैसे?

हुआ यह कि राजनीतिक विश्लेषक और स्तंभकार संदीप घोष ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने गैरी कास्परोव और विश्वनाथन आनंद को टैग किया और तंज करते हुए लिखा – “मुझे बहुत राहत महसूस हो रही है कि गैरी कास्परोव और विश्वनाथन आनंद जल्दी रिटायर हो गए। इस कारण से इन दोनों को हमारे समय के सबसे बड़े शतरंज खिलाड़ी (राहुल गाँधी की ओर इशारा) का सामना नहीं करना पड़ रहा।”  

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी ने अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती करा ली है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी की काफी किरकिरी हो रही है। असल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले को पार्टी के सीनियर लीडर ने शतरंज की चाल बताया। कांग्रेस ने यह भी कहा कि राहुल गांधी सियासत और शतरंज के मजे हुए खिलाड़ी हैं।

कांग्रेस ने चेस पर बात करते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में कांग्रेस सांसद के बारे में कहा गया कि वे शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं और हमेशा आगे की कई चालें सोच लेते हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते राहुल गांधी के बारे में इतनी बातें सुनने के बाद राजनीतिक विश्लेषक संदीप घोष ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि ‘इससे मुझे बहुत राहत महसूस हो रही है कि गैरी कास्परोव और विश्वनाथन आनंद जल्दी रिटायर हो गए और उन्हें हमारे समय के सबसे बड़े शतरंज खिलाड़ी का सामना नहीं करना पड़ रहा।’

 इसके बाद मैदान में चेस के असली खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव की भी एंट्री हो गई। शतरंज के चैंपियन रहे रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चेस की परपंरा के अनुसार राजा को चुनौती देने से पहले रायबरेली सीट तो जीत लो।

अवलोकन करें:-

अमेठी-रायबरेली में हार का डर: डरो मत, भागो मत: इंडो-पाक युद्ध के दौरान पायलट राजीव छुट्टी पर क्यों

कास्परोव के यह ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने लगे। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की किरकिरी होने लगी।

No comments: