विपक्ष के नेताओं की बकबक बता रही है कि जैसे उनका सबका दिमाग खाली है; मोदी विरोध में अंधे हो गए हैं

सुभाष चन्द्र

पिछले कुछ दिनों में विपक्ष के कुछ नेताओं के बयान देख कर ऐसा ही लग रहा है कि जैसे उन सबके दिमाग पूरी तरह खाली हैं और मोदी विरोध में वे सब अंधे हो गए हैं “अंध विरोधी” 

सबसे पहले केजरीवाल को देखो, कह रहा है कि मोदी अगले साल 17 सितंबर, 2025 को 75 के होकर रिटायर हो जायेंगे भाजपा बताए उनके बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री फिर अगले दिन पूछता है मेरा जवाब नहीं दिया मोदी जी। 

लेखक 
चर्चित यूटूबर 
अब रिटायर होंगे या नहीं, तुम्हे क्या मतलब और यह फैसला वो स्वयं करेंगे, उन्होंने कोई कानून नहीं बनाया कि 75 के बाद रिटायर होना ही है मुझे लगता है केजरीवाल को पता है कि उसके काले कारनामे कई वर्षों तक चलेंगे और इसलिए पूछ रहा कि मोदी के बाद कौन जिससे हो सकता है, आने वाला मोदी की तरह लट्ठ बजाने वाला न हो 

दूसरी भारत कहता है गठबंधन की सरकार बनते ही वो 5 जून बाहर आ जाएंगे। मेरे सेल में 2 CCTV लगे थे जिन्हें 13 officer monitor कर रहे थे और पीएमओ मॉनिटर कर रहा था? मोदी जी मुझे मॉनिटर कर रहे थे पता नहीं क्या शिकायत है मुझसे उन्हें 

केजरीवाल, तुम क्या समझते हो मोदी जी क्या फालतू बैठे हैं जो तुम जैसे घोटालेबाज की monitoring करेंगे

हमारे कामों से डर रहे हैं मोदी जी, कितने बढ़िया काम किए हैं तुमने जो रोज हाई कोर्ट तेरी सरकार का अस्पतालों, स्कूलों, पानी, मलबे और कचरे के लिए बाजा  बजा रहा है

स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई केजरीवाल के घर पर यह तो संजय सिंह ने मान लिया और विभव के खिलाफ action लेने की बात भी कही

उसकी पिटाई सिंघवी को Oblige करने के लिए यह भी साबित हो गया क्योंकि किसी ने इस बात का खंडन नहीं किया

फारूक अब्दुल्ला विलाप- “पाकिस्तान के पास एटम बम है और हम पर ही चलेगा POK लेना चाहते हो, कौन रोकता है तुम्हे, लेकिन पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी बालाकोट में कुछ पेड़ ही गिरे थे” 

मणिशंकर अय्यर- “पाकिस्तान की इज़्ज़त करो क्योंकि उसके पास एटम बम है अगर हम उसकी इज़्ज़त नहीं करोगे तो वह हमारे ऊपर बम गिरा सकता है”

तुम लोगों को पाकिस्तान से डरना है तो पाकिस्तान में जाकर छुप जाओ लेकिन याद रहे कि POK वाले तुमको उठा कर ले जायेंगे और वहां छोड़ देंगे जहाँ कोई पूछने वाला नहीं होगा 

उद्धव की पार्टी की रैली में पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे हैं

उद्धव कहता है - “औरंगज़ेब ने भारत माता के लिए अपनी जान की क़ुरबानी दी - वो मेरा भाई था”  जो पार्टी अपने को हिंदूवादी कहती है, वो इतना गिर सकती है क्या -

और संजय राउत कह रहा है, “हमने औरंगज़ेब को जमीन में गाड़ दिया, मोदी तू क्या चीज़ है” मतलब उद्धव के भाई को जमीन में गाड़ दिया

खड़गे कह रहे है “मोदी जीते तो फिर चुनाव नहीं होंगे मोदी झूठ की फैक्ट्री नहीं चलेगी” बताओ क्या झूठ है? क्या 370 नहीं हटा, क्या राम मंदिर नहीं बना, क्या CAA शुरू नहीं हुआ और भी बताओ जो मोदी ने कहा क्या नहीं हुआ

लेकिन तुम्हारा तेलंगाना का CM फिर surgical strike के सबूत मांग रहा है

मोदी अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते शरद पवार, आए दिन जो विपक्ष के लोग गाली देते हैं, उसका क्या? शरद पवार तुम तो इतनी गालियां सुनकर पागल हो जाते ये चचासुर चाणक्य बनते थे लेकिन उद्धव को भी डुबो दिया और खुद भी डूब गए 

प्रियंका वाड्रा कहती है मोदी सरकार ने रायबरेली के लिए कुछ नहीं किया 10 साल इंदिरा जी रायबरेली की सांसद और प्रधानमंत्री थी 20 वर्ष सोनिया जी सांसद थी और उसमें 10 साल रिमोट वाली प्रधानमंत्री थी, तब क्या हुआ था?

सोनिया गांधी मोदी के खोले खातों में 1 जुलाई को सब महिलाओं के खाते में 8500 रुपए देने का वादा कर रही हैं लेकिन मोदी की तारीफ नहीं करेंगी

No comments: