ओवैसी की जुबान बेलगाम क्यों है? मियां याद रखो, मोदी हिटलर होते तो मुसलमानों को फ्री राशन न देते ; ओवैसी यहूदियों से तुलना कर बेगुनाह मुसलमानों को बदनाम मत करो

सुभाष चन्द्र

कैसे लोकतंत्र को भोग रहा है विपक्ष जो जी भर के मोदी को गाली बकता है और फिर भी कहता है मोदी तानाशाह है जिसने हमारी बोलने की आज़ादी छीन ली है। 

अब ओवैसी पगलाया है जो कह गया कि मोदी हिटलर है और आज मुसलमानों की हालत हिटलर राज में यहूदियों जैसी है; ओवैसी और कहता है कि मुसलमान सबसे गरीब है।  

लगता है ओवैसी मियां कुछ पगला गए हैं। अगर मोदी हिटलर हैं और मुसलमानों की हालत यहूदियों जैसी है तो आज तक 10 साल में मोदी ने कितने मुस्लिमों को जहरीले गैस चैंबरों में डाल कर मारा है ऐसी बकवास करना बहुत आसान है ओवैसी मियां मगर इसका क्या मतलब है वह तुम खुद भी नहीं बता सकते 

अगर मुसलमानों की हालत यहूदियों जैसी है इसलिए 'सर तन से जुदा' गैंग हिन्दू कन्हैया लाल तेली का क़त्ल कर देता है। Vote jehad बोल पा रहा है। नवनिर्मित राम मंदिर को तोड़ने की बात बोलता है।  

तुम मुस्लिमों को विक्टिम बता रहे हो तो फिर यह भी बताओ कि मुस्लिम अगर यहूदी जैसे हैं तो यहूदियों के साथ आज हमास, हिज़्बुल्लाह, हुती और ईरान क्या कर रहे हैं, उनका वश चले तो सारे यहूदियों को वो गैस चैंबरों में डाल कर ख़त्म कर दें

ओवैसी देखो इस वीडियो को मुसलमानों की तुलना यहूदियों से कर किसको पागल बना रहे हो? क्यों बेगुनाह मुसलमानों को बलि का बकरा बनाने पर तूले हो? तुम्हारे जैसे फिरकापरस्तों ने बेगुनाह मुसलमानों को बदनाम किया हुआ है। यहूदियों से तुलना करते शर्म नहीं आयी? 

 

लेखक 
चर्चित यूटूबर 
ओवैसी कह रहे हैं कि देश में सबसे गरीब मुसलमान हैं लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है और कौम ने उनकी गरीबी को दूर करने के लिए क्या किया गरीबी होते हुए भी बच्चे पैदा करते रहने का क्या मतलब अल्लाह की देन बता कर लेकिन  दंगे करने में वो आगे रहते हैं और सरकारी संपत्ति जलाना अपना फर्ज समझते हैं, आज देश में मस्जिद 3 लाख हो गई जो 1947 में 3000 हजार थी ये “गरीब मुसलमानों” ने कैसे बढ़ा ली  

गरीब और अमीर हर कौम में होते हैं लेकिन अन्य कौमों के “गरीब” देश की संपत्ति को आग लगाना अपनी ड्यूटी नहीं समझते और उनके अमीर देश के खजाने में योगदान देते हैं जिसका लाभ आज मुस्लिम भी उठा रहे हैं

अमीर मुसलमान उन गरीब मुसलमानों को दंगा करने, पत्थरबाजी करने के लिए ट्रेन करते हैं कश्मीर में पत्थरबाजों की यही कहानी थी कि सब बड़े नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं और गरीब मुसलमानों को 500 रुपये देकर सेना पर हमला करवाते थे यदि मुसलमान यहूदियों की तरह प्रताड़ित हैं तो रोहिंग्या और बांग्लादेशी भारत में क्यों रहना चाहते हैं

ओवैसी मियां, हिटलर कौन, यह पहचानो हिटलर तुम्हारा भाई है जिसने कहा कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो हम 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर सकते हैं कश्मीर में मस्जिदों से ही ऐलान किए गए कि सभी मर्द अपनी औरतें छोड़ कर कश्मीर से चले जाएं जरा बताओ, ओवैसी इसे क्या कहते हैं ये होती है हिटलरशाही?

मुस्लिम लीग पाकिस्तान ले कर पाकिस्तान चली गई लेकिन मुस्लिम लीग फिर भी देश में मौजूद है और उसी एजेंडे पर काम कर रही है याद है न केरल से मुस्लिम लीग ने धमकी दी थी कि हिन्दुओं को मंदिरों के बाहर काट कर लटका देंगे और हनुमान चालीसा भी नहीं पढ़ सकोगे 

ओवैसी कहते हैं कि रजाकार पाकिस्तान चले गए लेकिन सत्य यह है कि जाने वालों से भी बड़े भारत में और पैदा हो गए

आज भी मौका मिले तो अनेक  मुसलमान मोहम्मद बिन कासिम, गौरी, गज़नी, खिलजी, बाबर, औरंगजेब और टीपू सुल्तान बन सकते हैं तभी तो 2047 तक गज़वा ए हिन्द की तैयारी है

मोदी से मुसलमान फ्री राशन लेंगे, फिर भी ओवैसी मोदी को हिटलर कहता है कोई हिटलर ऐसे किसी को फ्री राशन नहीं देता और ओवैसी मियां, मोदी हिटलर होता तो तुम इतना बोलने की हिम्मत करते तो “गैस चैम्बर” में फ़ेंक दिए जाते

इसलिए ही पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष रमेश सिंह अरोरा ने महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर भारत से पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं से कहा है कि अपने साथ कम से कम 10 किलो आटा लेकर आएं क्योंकि पाकिस्तान में आटा 800 रुपए किलो है जो मोदी से मुसलमान फ्री में ले रहे हैं

No comments: