कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता और मीडिया डिपार्टमेंट की कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो चीखती-चिल्लाती और रोती नजर आई थी। वो पार्टी के किसी वरिष्ठ पदाधिकारी से फोन पर बात भी कर रही थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के पवित्र जन्मस्थान पर जाकर रामलला के दर्शन किए थे, इसकी वजह से उन्हें कांग्रेस पार्टी में काफी कुछ सहना पड़ा। उनके साथ बदतमीजी की गई और गेट आउट बोलकर बाहर निकाल दिया गया। अब कांग्रेस की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। जब जहाज डूब रहा होता है पहले चूहे ही भागते हैं।
कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुछ नेताओं पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता सुशील आनंद सहित उनके दो साथियों को लेकर कहा है कि इन लोगों ने उनके साथ रायपुर के ऑफिस में अभद्रता की थी। इतना ही नहीं ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान तो ये तक पूछा था कि वो होटल के किस कमरे में ठहरी हैं और उन्हें पीने के लिए कौन सी शराब भेजी जाए। राधिका बताती हैं कि उनके पास इस शर्मनाक और अपमानजनक हरकत की दो और लड़कियाँ गवाह हैं।
अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही उनकी वहाँ दर्शन करने की बहुत इच्छा थी। उद्घाटन के समय उन्हें वक्त नहीं मिला तो उन्होंने 27 मार्च अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली। राधिका की मानें तो इन्हीं फोटोज को देख कांग्रेस के कई नेता भड़क गए और भगवान राम के दर्शन करने के लिए उन्हें फटकारा। इसके बाद 4-5 अप्रैल को वह छत्तीसगढ़ पहुँचीं तो वहाँ भी उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। राधिका कहती हैं कि उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ झेला लेकिन 30 अप्रैल को हद पार तब हुई जब कार्यालय में उनके साथ बदसलूकी का प्रयास हुआ।
Radhika Khera: 'मुझे कांग्रेस ऑफिस के कमरे में बंद कर दिया और...', राधिका खेड़ा का सनसनीखेज खुलासा#RadhikaKhera #Congress #Chhattisgarhhttps://t.co/riPzoNAxXx
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 6, 2024
@bhavi_kap, please be aware and keep yourself safe. pic.twitter.com/GtrHs0zR41
— pinkfong_yadav (@takdiya) May 6, 2024
राधिका ने जानकारी दी कि 30 अप्रैल को शाम में वह अपने पार्टी कार्यालय में काम कर रही थीं। उसी वक्त कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद अपने दो साथियों संग आए और कमरा बंद करने की आवाज आई। राधिका के मुताबिक उन्होंने ये तो नहीं देखा कि कमरा बंद किसने किया लेकिन जैसे ही उन्होंने उन तीनों को सामने देखा उन्होंने तुरंत चिल्लाना शुरू किया और फोन से वीडियो भी बनाने लगीं। वह इस घटना के बाद चिल्लाते हुए बाहर आईं पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
चर्चा यह भी है कि सुशील आनंद और उनके साथ दो साथियों को देखकर क्यों चिल्लाना शुरू किया? आखिर उनकी चिल्लाने के शोर पर पुरुष नहीं तो महिलाओं को तो हरकत क्यों नहीं आयीं? क्या पार्टी में यह सब सामान्य घटनाएं है, जिस कारण किसी ने चिल्लाने को गंभीरता से नहीं लिया?
राधिका ने इस संबंध में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं जैसे राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश जैसे नेताओं से न्याय की गुहार लगाई, मगर जब किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की, न आरोपितों को नोटिस दिया गया तो वह आहत हुईं। इसी के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। राधिका ने यह तक कहा – “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा देना आसान था लेकिन जब अपनी ही पार्टी की एक नेता के लिए लड़ने की बात आई तो प्रियंका गाँधी ने कुछ नहीं किया। बहुत गुहार लगाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए उन्होंने ट्वीट करके मामला खोला।”
राधिका ने जानकारी दी कि सुशील आनंद, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आदमी माने जाते हैं। यही वजह है कि शिकायत दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उलटा राधिका को ही परेशान किया जाने लगा। मीडिया में बात रखने से रोका जाने लगा। राधिका खुलासा करते हुए कहती हैं कि उन्होंने कांग्रेस के कार्यालय में महिलाओं के साथ अभद्रता को होते हुए देखा है और जो लड़की प्रियंका गाँधी के लिए काम कर रही थी उसे पिटते हुए भी।
जब पार्टी में महिलाओं के साथ इतना अत्याचार हो रहा है, तब क्यों नहीं पार्टी छोड़ी? क्यों तब मालपुए खाने में लगी हुई थी?
पूर्व कांग्रेस नेत्री की मानें तो प्रियंका चतुर्वेदी, अंकिता दत्त और अर्चना गौतम जैसी कई महिलाओं के साथ कांग्रेस पार्टी के अंदर अभद्रता हो रही है, लेकिन ये लोग कुछ नहीं बोलतीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अंजन दत्ता की बेटी अंकिता दत्ता के साथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बद्तमीजी करता है मगर इसके बाद भी उसे कोई कुछ नहीं कहता है।
कांग्रेस की पूर्व नेत्री की मानें तो उनके साथ जो कुछ भी हुआ है उसके लिए वो अपराधियों को छोड़ेंगी नहीं। इस मामले में एफआईआर के लिए वह जल्द ही घरवालों से बात करेंगी और फिर एक्शन लेंगी। इसके अलावा आगे वो किस पार्टी से जुड़ेंगी इस पर भी उन्होंने आगे जानकारी देने को बोला है।
Congress leader Radhika Khera resigns from the primary membership of the party pic.twitter.com/Y5dahLeR8p
— ANI (@ANI) May 5, 2024
Deepender Hooda went to Ram Mandir, Congress gave him Loksabha ticket
— Anuradha Patel (@Anuradha_Patel9) May 5, 2024
-Vikramaditya Singh went to Ram Mandir, Congress gave him Loksabha ticket
-Charanjit Channi went to Ram Mandir, Congress gave him Loksabha ticket
But people who are leaving the party including Radhika… pic.twitter.com/b75QcQMNxX
कांग्रेस की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो भी आया था जिसमें वो रो रही थीं और पार्टी के लोगों से परेशान थीं।pic.twitter.com/PrjilFrY7j
— Harish Mali (@HarishMali06) May 5, 2024
Congress ko Ram k nam se itni takleef kyu h?? pic.twitter.com/0757n47wtS
— Nayak 🐦 (@lokendra_nayak) May 5, 2024
अवलोकन करें:-
इससे पहले 5 मई को राधिका खेड़ा का एक ट्वीट पर पत्र और एक वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो में वह अपना दर्द बता रही थीं और पत्र में उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्यागने की बात कही थी। राधिया खेड़ा ने अपने त्यागपत्र को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ। हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी।”


No comments:
Post a Comment