मुझे दुख होता है जब कुछ लोग कहते हैं और पूछते हैं कि मोदी ने हिंदुओं के लिए किया ही क्या है

अबू धाबी में मंदिर उद्घाटन करने बाद पूजा करते 
सुभाष चन्द्र

आजकल विपक्ष मोदी के लिए भाजपा समर्थकों और हिन्दू जनमानस के दिमाग को प्रदूषित करने की कोशिश कर रहे हैं और शायद यह प्रश्न उसी खेमे से आया होगा जिसे हमारे हिंदुओं ने मूर्ख बनकर लपक लिया है कि मोदी ने हिंदुओं के लिए क्या किया है? इस प्रश्न से मुझे सच में पीड़ा हुई क्योंकि ऐसा पूछने वालों ने कुछ तथ्यों को देखा ही नहीं। 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
नरेंद्र मोदी ने हिन्दू जागरण का वह काम किया है जो कोई नहीं कर सकता; हिंदुओं को सर उठा कर जीना सिखाया है, वे न समझें तो यह उनकी मर्जी; यह उनके दिमाग का दिवालियापन; दुनिया भर में आज भारतीयों को भारत पर गर्व होता है और विदेशों में प्रवासी भारतीयों में मोदी ने जान डाल दी क्या ऐसा पहले किसी प्रधानमंत्री ने किया था?

नरेंद्र मोदी पहला प्रधानमंत्री है जो डंके की चोट पर हर मंदिर में जाकर विधि विधान से पूजा करता है वरना तो विगत में प्रधानमंत्री जालीदार टोपी पहन कर इफ्तार पार्टियों का मजा लूटा करते थे मुसलमान और मुस्लिम कट्टरपंथी खुश होते रहे, लेकिन जिसने रोज़ा नहीं रखा, उसके द्वारा रोजा इफ्तार करवाना गुनाह है। रोजदार अपना रोजा ख़राब करते रहे हैं। आज प्रधानमंत्री आवास में और राष्ट्रपति भवन नवरात्रों में कन्या पूजन होता है यह क्या हिंदू जागरण के लिए कम है?

आज कुछ मुसलमान कहते मिल सकते हैं कि हिंदुओं ने मोदी द्वारा राम मंदिर बनाने को भी भुला दिया लेकिन मोदी अगर बाबरी मस्जिद बनवा देता तो मुसलमान हमेशा उसे वोट देते, यह कह कर भ्रम फैलाते है क्योंकि मुसलमानों ने मोदी की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा कर भी उसे वोट नहीं दिया

मोदी के अगर हिंदू मंदिरों का निर्माण और पुनरुत्थान को भी हिंदुओं के लिए किया गया काम हिंदू मानस न माने तो उसे मूर्ख ही कहेंगे देश में ही नहीं, इस्लामिक देशों में भी बने मंदिर, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता

-मुस्लिम देश बहरीन में 200 साल पुराने श्री कृष्ण मंदिर का Renovation 4.2 मिलियन डॉलर की लागत से 2019 में शुरू किया गया;

-अक्टूबर, 2022 में दुबई में भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ जिसमें शिव मंदिर और गुरुद्वारा भी है;

-फरवरी, 2024 में अबू धाबी में भव्य हिन्दू मंदिर का उद्घाटन स्वयं मोदी करके आए थे;

-धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर घाटी में अनेक मंदिरों का Renovation किया गया और अभी भी चल रहा है ऐसे कई मंदिर हैं जिनमें 50-50 साल बाद पूजा शुरू हुई;

-यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के 900 किलोमीटर की 4-धाम यात्रा 1500 करोड़ की लागत से शुरू की गई जिसकी monitoring मोदी खुद करते हैं;

-Ram Mandir in Ayodhya (500 साल बाद मुगलों की गुलामी से निजात मिली)

Kedarnath Temple (भव्य निर्माण हुआ)

Somnath Temple Renovation 

Kashi Vishwanath Corridor बना जिसके बाद बनारस में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या उच्चतम स्तर पर पहुंच गई,

महालोक उज्जैन का एक तिहाई काम पूरा हुआ,

कालिका माता मंदिर पावागढ़ 18 जून 2022 को भव्य निर्माण के बाद मोदी ने उद्घाटन किया,

-राम मंदिर उद्घाटन से पहले 11 दिन के अनुष्ठान में भगवान राम से जुड़े 6 मंदिरो में पूजा की;

-रामायण यात्रा ट्रेन से 14 तीर्थो को जोड़ा; और 

-गुरुनानक का 550वां, गुरु गोबिंद सिंह का 350वां और गुरु अर्जन देव का 400वां प्रकाश पर्व बड़ी धूम से मनाए

मोदी ने ये जो काम हिंदुओं के लिए किए वे सब हिंदू मानस को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए किए और इन सब से आर्थिक गतिविधि इस तरह से बढ़ी जिससे हर तबके को काम मिला

मोदी प्रधानमंत्री होने के नाते कोई योजना भेदभाव करने नहीं बना सकता और वह कभी कोई काम वोट हासिल करने के इरादे से नहीं करता मुसलमान क्या उसके साथ अहसान फरामोशी करेंगे, जब हिंदू ही उसके किए को नकार देते हैं चाहे वे गरीब, अमीर, या महिलाएं हों

हिंदू मानस एक बात याद रखे, मोदी जैसा हिंदू राजा फिर नहीं मिलेगा, आप उसकी अनदेखी करोगे आप ही पछताओगे और ऐसा करने से आप उसे पीड़ा ही देंगे

No comments: