सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक युवक द्वारा किसी महिला को पहले डाँटते, फिर पीटते हुए देखा जा सकता है। समाजवादी पार्टी से जुड़े कई नेताओं व कुछ कट्टर इस्लामी हैंडलों ने इसे UP पुलिस विरोधी रूप और रंग देने का प्रयास किया है। इन लोगों ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को UP कैडर IPS अधिकारी आशीष तिवारी बताया है। अब चर्चा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पंजाब के वीडियो को प्रदेश का बताने वाले पर कठोर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगा रही है, ताकि भविष्य में कोई काली करतूत करने की हिम्मत न कर सके, क्योकि इससे पुलिस की छवि ख़राब हो रही है। ऑपइंडिया ने इस वीडियो की पड़ताल की।
समाजवादी पार्टी की सरकार में राजयमंत्री के ओहदे पर रह चुके नेता आईपी सिंह ने 21 सेकेंड लम्बे इस वीडियो को शुक्रवार (31 मई 2024) को अपने X हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में महिला की पिटाई के दौरान पास ही खड़ा एक अन्य व्यक्ति सब चुपचाप देखता है। सामने मौजूद कोई अन्य व्यक्ति चुपके से पूरी घटना रिकॉर्ड करता है, जो बाद में वायरल हो गई। इस वीडियो की आड़ में सपा नेता आईपी सिंह ने UP की योगी सरकार तक को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की।
IPS अफसर का एक महिला पर उसकी वर्दी का रौब
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 31, 2024
मोदी योगी सरकार नारी वंदन, नारी सशक्तिकरण की झूठी बातें करते हैं।
न्याय मांगने कोई इनके चौखट पर गलती से चला जाय उसे बख्शीश में 50-100 गालियां, 5-10 थप्पड़ और 10-20 लाठियों से यूपी पुलिस स्वागत करती है।
आशीष तिवारी जैसे तमाम IPS PPS… pic.twitter.com/4AWeCaxllL
— Firozabad Police (@firozabadpolice) June 1, 2024
आईपी सिंह की ही तरह उनकी पार्टी के यासर शाह, राघवेंद्र यादव, सत्या यादव और राहुल यादव आदि ने भी इसे IPS आशीष तिवारी से जुड़ी घटना बतानी शुरू कर दी। मामले को कथित तौर पर UP पुलिस व योगी सरकार से जुड़ने की आहट पाकर कुछ समुदाय विशेष के लोग भी सक्रिय हो गए। इनमें फिरदौस फिजा प्रमुख हैं। अपने X हैंडल से फिरदौस ने पुलिस अधिकारी पर की गई कार्रवाई का अपडेट तक पूछ डाला। खास बात यह है कि भारत के इस मसले में फिरदौस ने #Netanyahu, #Rafah और #Genocide जैसे हैशटैग लगाए।
अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ....
— Firdaus Fiza (@fizaiq) May 28, 2024
हमारी रक्षा करने वाले लोगों का शर्मनाक व्यवहार ....
IPS अधिकारियों द्वारा महिला को थप्पड़ मारकर उसका अपमान करना अस्वीकार्य है ....!!#Netanyahu #JUNGKOOK#Panchayat #puls24 #KKRvsSRH #Genocide #ArrestExMuslimSameer #Chamchi #Rafah #Dhruv… pic.twitter.com/0aXIktgJEI
X के अलावा भी इस वीडियो को कुछ अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्मों पर शेयर किया है।
वायरल वीडियो की सच्चाई
जिस ने इस फेक न्यूज़ को प्रसारित किया है
— Mohammed Waris (@mohammadwaris_) June 1, 2024
उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए,
इस क्रत्य से व्यक्ति को कितनी मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा होगा ये न्यूज़ प्रसारित करने बाले ने कभी नही सोचो होगा कठोर से कठोर कार्रवाई हो,
No comments:
Post a Comment