सूरत में गणेश मंडप पर पथराव (फोटो साभार: गुजरात फर्स्ट, न्यूज18गुजराती)
गुजरात के सूरत के लालगेट इलाके में गणेश भगवान के मंडप पर पथराव की घटना प्रकाश में आई। आरोप है कि इस भड़काऊ हरकत को कुछ मुस्लिम समुदाय के नाबालिगों द्वारा अंजाम दिया गया। घटना के बाद जब हजारों हिंदू विरोध में सड़कों पर उतरे तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में कुछ गिरफ्तारियाँ कीं। हालाँकि इन गिरफ्तारियों से पहले मुस्लिम बहुल इलाके में उन्हें भी पत्थरों से निशाना बनाया गया।
कट्टरपंथियों द्वारा कहीं बच्चे तो कहीं औरतों को जो दंगा भड़काने में आगे किया जा रहा है, यह अच्छे संकेत नहीं है। राज्य और केंद्र सरकारों को बच्चे, औरतों और इन्हें उकसाने वालों पर पहाड़ बन टूटना होगा। हिमायत में आने वाले मुस्लिम वोटबैंक की गन्दी सियासत खेलने को भी हिरासत में लेकर सख्त कार्यवाही करनी होगी। दूसरे, पहले भी कई बार लिखा है कि दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस को ढोल पीटने के लिए हाथ में डंडा लेकर नहीं बल्कि blind firing के आर्डर देकर भेजा जाए।
दंगे भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए,,
— Bhavesh M Rajpurohit (@PurohittBhavesh) September 8, 2024
हिंदू अपने त्योहार नहीं मना सकते?
जो भी दोषी है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए,
आखिर गुजरात में इतनी जहरीली सोच कियू पनप रही हैं
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला लालगेट के वरियाली बाजार का है। यहाँ कुछ मुस्लिम समुदाय के नाबालिगों द्वारा गणेश मंडप पर पथराव किया गया। हिंदू समुदाय को जब ये सूचना मिली तो वो सबमें आक्रोश फैल गया। इस दौरान लागेट थाने का घेराव भी किया गया।
#BreakingNews|
— AajTak (@aajtak) September 8, 2024
सूरत: गणेश पंडाल पर पथराव, हजारों की संख्या में जुटे लोग. संजय सिंह दे रहे हैं अधिक जानकारी #Surat #GaneshPandal @brijdoshi pic.twitter.com/V2qQHVfCYl
पथराव की घटना सबसे पहले 7 सितंबर को हुई थी और उसके बाद अगले दिन यानी 8 सितंबर को भी हुई। इसी के बाद हिंदुओं ने आपा खोया। हालाँकि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाए और उन्हें पकड़ने इलाके में भी गई। हालाँकि पुलिस को देखते ही आरोपितों के इलाके में पथराव होने लगा। पुलिस ने मशक्कत के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
Update: Three boys who pelted stones in Ganpati Pandal were not more than 15 yo. Can you imagine the amount of hate being filled in MusIim kids? 15 yo & this much hate?
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 8, 2024
Surat Police have arrested 18 people so far which includes their family members and a few who raised… https://t.co/spFR1f0IsV
Madarassa is the root cause
— Sameer (@BesuraTaansane) September 8, 2024
घटना के बारे में पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, “इससे पहले यहाँ गणेश मंडप पर पथराव हुआ था। यहाँ मौजूद नाबालिग आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस की जाँच जारी है। शांति स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपितों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
जैसा कि मैंने वादा किया था, सूरज उगने से पहले हमने पत्थरबाजों को पकड़ लिया है!
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) September 9, 2024
6:30 am #सूरत अपडेट
यहाँ विवरण हैं:
⁃27 पत्थरबाज गिरफ्तार
⁃सीसीटीवी, वीडियो विजुअल्स, ड्रोन विजुअल्स और अन्य तकनीकी निगरानी कार्य अभी भी जारी है।
⁃सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…
गुजरात के सूरत मे गणेश पंडाल पर हमला करने वाले जिहादियों का हाल।
— Virat Chaudhary (@iViratChaudhary) September 9, 2024
Thank You @sanghaviharsh 💪🏾 pic.twitter.com/eEt1HTrwbY
इस मामले पर विधायक कांति बलार ने हिंदू युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपके साथ हूँ। भारतीय जनता पार्टी आपके साथ है। हम इस तरह बार-बार पथराव बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन लोगों को पकड़ लिया गया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।”
वहीं इस मामले पर गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने संज्ञान लिया। उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने वादा किया था, सूरज उगने से पहले हमने पत्थरबाजों को पकड़ लिया है! 27 पत्थरबाज गिरफ्तार किए गए हैं। सीसीटीवी, वीडियो विजुअल्स, ड्रोन विजुअल्स और अन्य तकनीकी निगरानी कार्य अभी भी जारी है। सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।हमारी टीमें पत्थरबाजों की पहचान करने और उन्हें सजा दिलाने के लिए पूरी रात काम कर रही थी और अभी काम रही है।”
गणपति पंडाल में हुए पथराव की घटना के बाद गिरफ्तार हुए आरोपितों को लेकर बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 15 साल से अधिक नहीं है। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है और साथ ही वो लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं जिन्होंने भड़काऊ नारेबाजी की थी।
No comments:
Post a Comment