लोकसभा में विपक्ष नेता का क्या महत्व होता है, कांग्रेस को शायद नहीं मालूम फिर राहुल गाँधी को कैसे मालूम होगा? विपक्षी नेता को हर शब्द बहुत सोंच समझकर बोलना पड़ता है नाकि जो मुंह में आया बोल दिया। विपक्ष नेता के मुंह से निकल एक-एक शब्द की गरिमा होती है। लेकिन राहुल विपक्ष नेता पद की गरिमा नितरोज गिराने में लगे हैं। जिसमें समस्त INDI गठबंधन शामिल हुआ लगता है। मुस्लिम वोट की खातिर जितना हिन्दुओं को अपमानित कर सकते हो करो, जितना हिन्दुओं को बाँट सकते हो, तुष्टिकरण कर ने पर पलट वार होने पर साम्प्रदायिता का आरोप कर सामने वाले को बदनाम किया जाता है, क्यों? क्या विपक्ष सनातन को अपमानित करने के लिए संगठित हुआ है? पहले हिंदुओं का, फिर मंदिरों का, फिर
देवी देवताओं का, शिव का अपमान,
![]() |
साभार सोशल मीडिया |
और अब सीधे सीधे भारत माता का अपमान! कांग्रेस मुस्लिम लीग बन चुकी है? भारत विरोधी कांग्रेस को सबक सिखाना शुरू हो चुका है। पप्पू बनकर जनता को पप्पू बनाने का खेल अब ज्यादा नहीं खेला जा सकता।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह मामला उनके हालिया अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए आरक्षण संबंधी बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी समानता स्थापित होने के बाद आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने पर विचार करेगी। इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी पर संविधान विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलावादी नारायणस्वामी और भाजपा कानूनी समिति के समन्वयक वसंत कुमार समेत कई नेताओं ने उनके बयान की निंदा की और एफआईआर दर्ज कराई। भाजपा का कहना है कि राहुल गाँधी का यह बयान न केवल आरक्षण के खिलाफ है बल्कि यह समाज में विभाजन पैदा करने वाला भी है।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गाँधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी। उनका आरोप है कि राहुल गाँधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय के खिलाफ ‘घृणित’ टिप्पणी की, जिससे समाज में वैमनस्य बढ़ सकता है। इसके साथ ही, राहुल गाँधी की ‘हम आरक्षण हटा देंगे’ टिप्पणी को लेकर भाजपा ने उन्हें विभाजनकारी और उत्तेजक बयानबाजी का दोषी ठहराया है।
राहुल गाँधी ने कहा था कि भारत में समानता स्थापित होने के बाद कांग्रेस पार्टी आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने के बारे में सोचेगी। हालाँकि बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया जैसे कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम आरक्षण की सीमा को 50% से अधिक बढ़ाने जा रहे हैं।
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार (19 सितंबर 2024) को राहुल गाँधी की हाल की अमेरिकी यात्रा के दौरान आरक्षण पर की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पंजाबी बाग, तिलक नगर, पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशनों में दर्ज की गई थी। इसके अलावा एक शिकायत बीजेपी ने राहुल गाँधी के खिलाफ मध्य प्रदेश में दर्ज कराई है।
No comments:
Post a Comment