लोगों की समझ न आए तो कोई क्या करे, राहुल गांधी और उसका गिरोह तो बिना सत्ता भी “इमरजेंसी” लगाए हुए हैं ; कांग्रेस हरियाणा और कश्मीर को आतंकवाद का गढ़ बना सकती है

सुभाष चन्द्र

कांग्रेस, राहुल गांधी और इंडी ठगबंधन का गिरोह इस बात की परवाह नहीं करता कि चुनाव हैं उनके लिए कुछ हरकतों पर कंट्रोल किया जाए उन्हें यह विश्वास हिंदुओं पर रहता है कि वे बंटे हुए हमें जरूर वोट देंगे

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव होने हैं लेकिन कांग्रेस बेफिक्र है। तभी हिमाचल प्रदेश में गैर कानूनी मस्जिद के बचाव करने में मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूरा जोर लगा दिया लेकिन हिंदू एकता ने मुस्लिमों को खुद सामने आकर गैर कानूनी मस्जिदों को हटाने की बात करनी पड़ी परंतु सुक्खू या कांग्रेस/राहुल गांधी को कोई चिंता नहीं है कि इसका असर जम्मू और हरियाणा के हिंदू वोटरों पर भी पड़ सकता है

इतना ही नहीं, कर्नाटक में मैसूर रोड पर दरगाह के सामने जा रही भगवान गणेश की शोभायात्रा पर पथराव ही नहीं किया गया बल्कि तलवार, रॉड और जूस की बोतलों से भी हमला किया गया लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई करने की जगह सिद्धारमैया सरकार ने भगवान गणेश की प्रतिमा को बंदी बना लिया 

कांग्रेस पल पल हर दिन सबूत देती है कि वह मुसलमानों के लिए हिंदुओं के खिलाफ कुछ भी कर सकती है लेकिन हिंदू मानस उतना नहीं समझ रहा जितना समझना चाहिए 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
कर्नाटक में यह नज़ारा दिखा कर कांग्रेस कहना चाहती है कि जो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा है, वह हम कर्नाटक में भी कर सकते हैं कांग्रेस के नेता तो खुलेआम देश में बांग्लादेश करने की धमकी दे रहे थे जब सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई मुस्लिम एकता ने कांग्रेस को कर्नाटक में सत्ता दी थी और वह एकता हिंदुओं में चाहिए जो कांग्रेस को सत्ता से बाहर रख सके, और यह हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर में होना चाहिए कांग्रेस दोनों राज्यों को आतंक का गढ़ बना सकती है

अमेरिका में राहुल गांधी/सैम पित्रोदा से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे इंडिया टुडे के पत्रकार रोहित शर्मा ने केवल इतना पूछा कि क्या राहुल गांधी इसे विषय को अमेरिका में भी उठाएंगे और इतना पूछते ही उस पर राहुल/पित्रोदा के गिरोह के लोग उस पर टूट पड़े, पिटाई की, गला दबाया और मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया

यह है कांग्रेस की इमरजेंसी बिना सत्ता में रहते हुए और ऐसे ही संविधान की रक्षा का ढोंग कर रहा है राहुल गांधी और उसका इंडी ठगबंधन गिरोह ऐसा हर जगह कर रही है कांग्रेस जिसमें जो भी उसका विरोध करता है पार्टी से बाहर कर दिया जाता है खासकर महिलाएं जिनका यौन शोषण करने में कांग्रेसी माहिर हैं

एक मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले को शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित अपमानजनक पोस्ट लिखने के लिए 22 FIR दर्ज की गई और 34 दिन जेल में डाल दिया और  क्या क्या यातनाएं दी गई होंगी, आप कल्पना ही कर सकते हैं एक ex naval अफसर सुजीत आप्टे की उद्धव की निंदा करने पर धुनाई कर दी गई थी 

लेकिन दोष फिर भी देते हैं कि मोदी ने बोलने की आज़ादी छीन ली है विदेश में जाकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करता है राहुल मक्कार गांधी, इससे ज्यादा और क्या बोलने की आज़ादी चाहिए? 

पत्रकार जगत को कांग्रेस के लिए बिकने से पहले एक बार इमरजेंसी का वह दौर और आज के अमेरिका जैसे किस्से याद कर लेने चाहिए कि मोदी है तो सब आज़ादी है वरना कांग्रेस क्या दुर्गति करेगी, अनुमान भी नहीं लगा सकते इंडिया टुडे के मालिक अरुन पुरी भी कांग्रेस एक भक्तों में ही शामिल हैं

पत्रकार इतना ही याद कर लें कैसे कांग्रेस ने 14 वरिष्ठ पत्रकारों का बहिष्कार किया था और वो शायद अभी भी चल रहा है

No comments: