‘आतंकवादी हैं राहुल गाँधी, कर रहे बाँटने की कोशिश’: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू


भारतीय राजनीति में राजीव गाँधी, अरविन्द केजरीवाल और ममता बनर्जी को सिर बैठाने का श्रेय मीडिया को तो जाता है, लेकिन पगलाए मतदाताओं के साथ बीजेपी को भी जाता है। ममता जब से बंगाल की मुख्यमंत्री बनी है कई बार हिन्दुओं पर जानलेवा हो चुके हैं, पगलाए मतदाता फिर ममता को वोट देते हैं; अरविन्द केजरीवाल  ने स्वयं कहा कि "मैं अराजक हूँ", लेकिन फ्री की रेवड़ियों के लालच में जनता केजरीवाल को वोट दे आते हैं; मुसलमान जो कांग्रेस को अपना हितैषी मान वोट देती है किसी ने कभी अपने दिल और दिमाग का इस्तेमाल करने की कोशिश नहीं की। देश में सबसे ज्यादा नरसंहार कांग्रेस कार्यकाल में ही हुआ है। गोधरा-
गोधरा रोना रोने वाले बताएंगे कि नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से और 2002 से पहले कितने गोधरे हो चुके हैं? 

दूसरे, मोदी को अब तक मोदी विरोधियों में सबसे ज्यादा गालियां देने वाली कांग्रेस ही है, लेकिन मोदी ने कोई कार्यवाही नहीं की, यदि इन गालियों की एक चौथाई गालियां मोदी या बीजेपी ने दे दी होती कांग्रेस ने उल्टा लटका दिया होता। फिर बांग्लादेशी पत्रकार शोएब द्वारा राहुल और सोनिया के विरुद्ध जो खुलासे किये हैं, मोदी शासित केंद्र सरकार ने क्या कार्यवाही की? यदि स्थिति विपरीत होती कांग्रेस के साथ-साथ सारा मीडिया सड़क से लेकर संसद तक चीख-चीख कर आसमान सिर पर उठा चुका होता। जिस तरह मुसलमान हर सुविधा का लाभ लेने के बावजूद बीजेपी को वोट नहीं दे सकता उसी तरह मीडिया भी बीजेपी की सगी नहीं हो सकती। राहुल और सोनिया के विरुद्ध इतने संगीन आरोप लगने पर मीडिया का चुप रहना इसका सबसे बड़ा सबूत है।              

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने हालिया बयान में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को आतंकवादी बताया है। उन्होंने राहुल गाँधी पर आरोप लगाया कि राहुल सिखों को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं। अपने बयान में उन्होंने राहुल गाँधी को पकड़ने के लिए इनाम रखने की भी बात कही। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस भड़की हुई है। पार्टी प्रवक्ता ने उन्हें आस्तीन का साँप कहा है।

बिहार के मीडिया से बात करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू राहुल गाँधी के लिए कहा– “पहले उन्होंने मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, जब ऐसा नहीं हुआ तो अब वे सिखों को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं। सिख किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है मगर चिंगारी लगाने की कोशिश हो रही है। राहुल गाँधी देश के नंबर वन टेररिस्ट हैं।”

रवनीत सिंह ने कहा, “जो देश के सबसे बड़े वांटेड हैं, अलगाववादी, वो जो पहले बयान देते थे, आज वही बयान राहुल गाँधी ने दिया है। जो गोला, बंदूक बनाने में माहिर हैं उन्होंने राहुल गाँधी की बात को सराहा है। उनकी बात ही राहुल गाँधी ने कही है। आप देख लीजिए जो देश के दुश्मन हैं, जो हर टाइम मारने की कोशिश करते हैं, जहाजों, ट्रेनों, रोड को उड़ाने की कोशिश करते हैं, जब वो लोग राहुल गाँधी के समर्थन में आ गए तो आप अंदाजा लगा लीजिए। राहुल गाँधी देश का नंबर वन आतंकवादी है। अगर किसी पर इनाम रखना चाहिए तो वो राहुल गाँधी है।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे राहुल गाँधी के भारतीय होने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “देखिए मेरी राय में राहुल गाँधी भारतीय नहीं हैं। उन्होंने अपना अधिकांश समय दुनिया से बाहर बिताया है। उनके दोस्त और परिवार वहीं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वह अपने देश से इतना प्यार नहीं करते हैं क्योंकि वह चले जाते हैं. वे विदेश में रहते हैं और भारत के बारे में ऐसी नकारात्मक बातें कहते हैं।”

उनके इस बयान के बाद कांग्रेस भड़की हुई है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जिसने राहुल गाँधी के आगे पीछे करके अपना पूरा राजनीतिक करियर बनाया। वो सत्ता के लालच में विरोधियों की गोदी में बैठ कर सस्ते बयान दे रहा है। रवनीत बिट्टू तुम और भौंको क्योंकि दुनिया को तुम्हारी ग़लीच असलियत पता चलनी चाहिए। शास्त्रों में तुम जैसों को ही आस्तीन का साँप कहा गया है।”

रवनीत सिंह बिट्टू ने यह बयान राहुल गाँधी के उस बयान के विरुद्ध दिया है जो उन्होंने अमेरिका के वर्जीनिया में दिया था। राहुल गाँधी ने वहाँ कहा था, “भारत में लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को गुरुद्वारे में पगड़ी और कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी।” उनके इसी बयान पर बिट्टू बोले कि आखिर ऐसा कब हुआ कि किसी सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने से रोका गया हो।

No comments: