जिस जगह दुर्गा विसर्जन जुलूस पर हुआ था हमला, वहाँ अब पसरा है सन्नाटा (फोटो: राहुल पाण्डेय)
हिन्दू त्योहारों पर जेहादियों द्वारा होती पत्थरबाज़ी और मौत का तांडव होने का मुख्य कारण है सारी हिन्दू स्वयंसेवी संस्थाओं और साधु-संतों द्वारा कमलेश तिवारी की हत्या को गंभीरता से नहीं लेना है। हिन्दू जेहादियों के मकरजाल में फंस गए। यदि कमलेश की हत्या को गंभीरता से लेकर अपराधियों और इनके समर्थकों की सरकारी सुविधाओं और फांसी देने की मांग को लेकर सड़क पर आये होते, शोभा यात्राओं पर पत्थरबाज़ी नहीं होती। दूसरे, पुलिस और अदालतों को उन जगहों को कम से कम 3 सालों के सील ही नहीं यह पूछना था किसके और कितने रूपए लेकर पत्थर जमा हुए थे। इन जेहादियों द्वारा बेगुनाह, मजलूम और भटक गया आदि victim card खेलना कोई नहीं बात नहीं, जिसे समझने के लिए अली सीना द्वारा लिखित Understanding Mohammad And Muslim किताब को गंभीरता से पढ़ना ही नहीं बल्कि वितरण करना चाहिए ताकि छद्दम धर्म-निरपेक्षों और कट्टरपंथियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महराजगंज कस्बे के हिंसा प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने अवैध रूप से बने घरों पर निशान लगाया था, जहाँ एक्शन हो सकता है। वहीं, इस हिंसा के मामले में जैसे-जैसे जाँच आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। बहराइच हिंसा के पीछे सुनियोजित साजिश का पता चला है, जिसमें मुख्य आरोपित अब्दुल हमीद और उसके सहयोगियों ने दहशत फैलाने की पूरी तैयारी कर रखी थी। अब्दुल हमीद की छत पर पत्थर, ईंटें और कांच की बोतलें जमा थीं। यह हिंसा केवल आकस्मिक घटना नहीं थी, बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा की हत्या को अंजाम दिया गया था।
प्रशासन की सख्त कार्रवाई: अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
बहराइच हिंसा की तैयारी पहले से, छत पर मिले ईंट-पत्थर
हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार बरामद
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh: Security deployed outside District Hospital where two accused of the Bahraich violence are undergoing treatment.
— ANI (@ANI) October 18, 2024
The accused, Md Talim and Md Sarfaraz were injured in an encounter with the police yesterday, while they were trying to flee to… pic.twitter.com/uAX92Qe60l
आरोपी खुद कह रहा है, "सर हम पुलिस पर फायर करके भागना चाह रहे थे अब ऐसी गलती नहीं करेंगे"#Bahraich #Encounter pic.twitter.com/n2C72j1VeF
— अर्पित आलोक मिश्र (@arpitalokmishra) October 17, 2024
No comments:
Post a Comment