दलित अध्यक्ष खड़के का खुलेआम अपमान ; क्या सीताराम केसरी की तरह इस दलित को भी बाहर फेंका जाएगा? : अगर खड़के में आत्मसम्मान होता बिना देरी किए अध्यक्ष पद ही नहीं पार्टी भी छोड़ देनी चाहिए थी ; प्रियंका के नामाकंन के समय कांग्रेस ने दलित पार्टी अध्यक्ष को रखा दरवाजे के बाहर, देखिए वायरल वीडियो

लोगों की जाति पूछने वाले राहुल गाँधी के सामने पार्टी के दलित अध्यक्ष का अपमान बहुत ही निन्दनीय होने के साथ-साथ परिवार गुलामों द्वारा सोनिया गाँधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी ऑफिस से बाहर जब फेंका गया था जिसमे उनकी धोती भी खुल गयी थी। क्या दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़के का तो सीताराम केसरी से कहीं बेइज्जती हो गयी। जिसे अस्वीकार भी नहीं किया जा सकता। बरहाल, राहुल गाँधी ने विदेशी धरती पर आरक्षण ख़त्म करने की बात कही थी उसके लक्षण साफ सामने आ गए है। इतनी घोर बेइज्जती होने के बाद भी अगर खड़के अध्यक्ष नहीं छोड़ते तो इनसे बड़ा परिवार गुलाम कोई नहीं हो सकता। अगर खड़के में जरा भी आत्मसम्मान है तुरन्त अध्यक्ष पद ही नहीं पार्टी को छोड़ देना चाहिए।      
कांग्रेस में दलितों को कोई सम्मान नहीं है! संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर से लेकर कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी के रवैये को देखते हुए तो ऐसा ही लगता है। ताजा मामला कांग्रेस अध्यक्ष और दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ का है। आरोप लग रहा है कि कांग्रेस ने अपने दलित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपमानित किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप ये देख भी सकते हैं। मामला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से पर्चा भरने के समय का है। पर्चा भरने के समय डीएम दफ्तर में सिर्फ घर के यानी सिर्फ गांधी परिवार के लोग थे। डीएम दफ्तर में प्रियंका वाड्रा के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा, पुत्र रेहान राजीव वाड्रा दिख रहे हैं, जबकि पार्टी के दलित नेता खरगे कमरे के बाहर गेट से झांकते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं ति वायनाड से सांसद राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रा के नामांकन के समय दलित अध्यक्ष खरगे कमरे के बाहर गेट से भीतर देखने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में उन्हें भीतर ले जाया गया लेकिन तब तब दलित नेता के अपमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की किरकिरी हो रही है।

 


No comments: