लोगों की जाति पूछने वाले राहुल गाँधी के सामने पार्टी के दलित अध्यक्ष का अपमान बहुत ही निन्दनीय होने के साथ-साथ परिवार गुलामों द्वारा सोनिया गाँधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी ऑफिस से बाहर जब फेंका गया था जिसमे उनकी धोती भी खुल गयी थी। क्या दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़के का तो सीताराम केसरी से कहीं बेइज्जती हो गयी। जिसे अस्वीकार भी नहीं किया जा सकता। बरहाल, राहुल गाँधी ने विदेशी धरती पर आरक्षण ख़त्म करने की बात कही थी उसके लक्षण साफ सामने आ गए है। इतनी घोर बेइज्जती होने के बाद भी अगर खड़के अध्यक्ष नहीं छोड़ते तो इनसे बड़ा परिवार गुलाम कोई नहीं हो सकता। अगर खड़के में जरा भी आत्मसम्मान है तुरन्त अध्यक्ष पद ही नहीं पार्टी को छोड़ देना चाहिए।
कांग्रेस में दलितों को कोई सम्मान नहीं है! संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर से लेकर कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी के रवैये को देखते हुए तो ऐसा ही लगता है। ताजा मामला कांग्रेस अध्यक्ष और दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ का है। आरोप लग रहा है कि कांग्रेस ने अपने दलित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपमानित किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप ये देख भी सकते हैं। मामला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से पर्चा भरने के समय का है। पर्चा भरने के समय डीएम दफ्तर में सिर्फ घर के यानी सिर्फ गांधी परिवार के लोग थे। डीएम दफ्तर में प्रियंका वाड्रा के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा, पुत्र रेहान राजीव वाड्रा दिख रहे हैं, जबकि पार्टी के दलित नेता खरगे कमरे के बाहर गेट से झांकते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं ति वायनाड से सांसद राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रा के नामांकन के समय दलित अध्यक्ष खरगे कमरे के बाहर गेट से भीतर देखने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में उन्हें भीतर ले जाया गया लेकिन तब तब दलित नेता के अपमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की किरकिरी हो रही है।
@INCIndia का दोगलापन..
— Beena Gogri (@GogriBeena) October 24, 2024
इस विडिओ को देखिए..
कितने लाचार दिखाई दे रहे है खरगे जी
कल जब प्रियंका गांधी वायनाड से अपना नामांकन भर रही थी तब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. @kharge जी को बाहर खड़ा कर दिया गया।
दलितों के वोट पाने के लिए खरगे जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष तो बना दिया मगर pic.twitter.com/nhpJOdgc2c
आज जिस तरह से मल्लिकार्जून खड़गे जी को प्रियंका वाडरा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया, ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद, दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे।
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 23, 2024
अगर गांधी परिवार खड़गे जी को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन में… pic.twitter.com/UjwQBpkKp2
गांधी परिवार ने एक बार फिर दिखाया कि वे अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ हैं।
— BJP Mumbai (@BJP4Mumbai) October 23, 2024
भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकरजी का अपमान, संविधान का अपमान और आरक्षण रद्द करने की भूमिका तो ली ही, लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे को भी प्रियंका वड्रा ने उम्मीदवारी दाखिल करते हुए दरवाजे… pic.twitter.com/f6DSYJESDN
It’s deeply disheartening to witness the disrespect shown towards a veteran Parliamentarian and Dalit leader like Shri @kharge Ji by the so-called Holy Trinity in Wayanad today.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 23, 2024
Whether it’s the President of AICC or PCC, does the Family take pride in humiliating those they treat… pic.twitter.com/FCnKOloaxz
Where were you @kharge Saheb ? when first family Priyanka Vadra ji was filing her nomination as Cong candidate for #Wayanad
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@RajeevRC_X) October 23, 2024
Kept outside - bcoz hes not family.🤮🤬
Self-respect & dignity sacrificed at the altar of arrogance & entitlement of the Sonia family 😡
Just imagine… pic.twitter.com/74Tm0fBbI5
When you are Kharge but not ‘Ghar’ke !!!!! pic.twitter.com/kZwyPEdCeu
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) October 23, 2024
खरगे जी बुजुर्ग नेता हैl इनको इस हाल में देखकर वाकई बुरा लग रहा है| भगवान ये दिन किसी को न दिखाए ... https://t.co/fgT9lJuUAQ
— Kanchan Ugursandi 🇮🇳 (@BikerGirlkancha) October 23, 2024
Congress puts Family First
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 23, 2024
Sad to see such insult of Congress president Shri Kharge ji #Wayanad
They did it to Kumari Selja too
They did it to Sitaram Kesri
Congress defeated Ambedkar ji too
Rahul said he will end reservations too pic.twitter.com/KqpeCCnHv4
No comments:
Post a Comment