"खाता न बही, जो कांग्रेस कहे वही सही", लोक सभा चुनाव में संविधान की किताब लेकर जनता को गुमराह करने की सच्चाई अब सामने आने लगी है। कांग्रेस का पक्ष रखने वाले पत्रकार अशोक वानखेड़े पर कि कांग्रेस हरियाणा में क्यों हारी कि सच्चाई बताने पर मुकदमा ठोक दिया। अंदर की सच्चाई सिर्फ वही बता सकता जिसका पार्टी में उठना-बैठना होगा। यही कांग्रेस की असलियत। शायद यही कारण कि बांग्लादेशी पत्रकार द्वारा राहुल गाँधी पर अति गंभीर आरोप लगाने पर मीडिया भीगी बिल्ली बन क्यों चुप है? फिर कहते है गोदी-मीडिया, खुद देखो कि कांग्रेस इमरजेंसी की तरह मीडिया को डराकर रखना चाहती है।
कांग्रेस के लिए बैटिंग करने वाले पत्रकार अशोक वानखेड़े के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। यह FIR कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर हरियाणा चुनाव में महिला मित्र को टिकट देने के आरोप लगाने के मामले में दर्ज करवाई गई है। अशोक वानखेड़े ने एक यूट्यूब चैनल पर यह आरोप लगाया था और इसकी वीडियो वायरल हो गई थी।
Case filed against Ashok Wankhede for saying that KC Venugopal gave ticket to his female friend, which whole Faridabad knows.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 30, 2024
Also against Amit Malviya for sharing this video https://t.co/44f5uMRkuV pic.twitter.com/g6wGtUmSsd
हमें तो लूट लिया मिलकर
— Balkrishna T. (@BalkrishnaTand5) October 31, 2024
मोहब्बत की दुकान वालों ने 🤠
यह FIR हैदराबाद के एलबी नगर जिले में दर्ज करवाई गई है। FIR में अशोक वानखेड़े के साथ ही भाजपा के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय का भी नाम है। अमित मालवीय का नाम FIR में इसलिए डाला गया है क्योंकि उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दी थी।
अशोक वानखेड़े ने हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद कहा था कि केसी वेणुगोपाल ने चुनाव अपनी महिला मित्रों को टिकट दिया और हरियाणा को व्याभिचार और पैसे कमाने का अड्डा बनाया। वानखेड़े का कहना था कि वेणुगोपाल की वजह से हरियाणा में कांग्रेस हार गई।
No comments:
Post a Comment