राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे इस्लामिक कट्टरपंथियों के हमलों की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने एक बयान जारी कर कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले, लूट, हत्या और महिलाओं पर अत्याचार तुरंत बंद होने चाहिए।
इस बयान में इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को अन्यायपूर्ण बताते हुए उनकी तुरंत रिहाई की माँग की गई है। होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश सरकार इन अत्याचारों को रोकने की जगह मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वैश्विक समुदाय का समर्थन जुटाने के लिए कदम उठाए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी द्वारा बांग्लादेश की परिस्थिति पर जारी वक्तव्य : https://t.co/LYSMabFxEg
— RSS (@RSSorg) November 30, 2024
एक ही उपाय व्यापार बंद करें खास कर खाने की वस्तु। जो भारत सरकार सहायता दे रही है बंद करे।
— Navin Kumar (@anandnavin07) November 30, 2024
मात्र १३ सदी मे ३०% दुनियां की आबादी और १२००० सालों मे १५%.
सोचोगे तो पता लगेगा १०० साल बाद हमारा ० पता रहेगा।#Hindus #Sanatani #SaveBangladeshiHindus @PMOIndia @VHindus71 @VHPDigital pic.twitter.com/mUAQ8w60aH
इसी संदर्भ में, आरएसएस के बैनर तले सर्व हिंदू समाज 4 दिसंबर को इंदौर में एक आक्रोश रैली आयोजित करेगा, जिसमें चार लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस रैली का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाना है।
बांग्लादेश में इस साल 5 अगस्त को आवामी लीग प्रमुख शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से ही इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में इस समय मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार शासन देख रही है। उस पर इस्लामिक कट्टरपंथियों का साथ देने का आरोप है।
No comments:
Post a Comment