कांग्रेस कोर्ट की धमकी देकर क्या साबित करना चाहती है? अगर खटाखट के नाम पर 99 लोक सभा आ गयीं है का मतलब ये नहीं जनता कांग्रेस को पसंद करती है। अगर 'खटाखट नहीं होता कांग्रेस 30/35 से ज्यादा सीट नहीं आती। इस कटु सच्चाई को कांग्रेस को समझना होगा, दूसरे पत्रकार अशोक वानखेड़े ने हरियाणा हार के लिए कांग्रेस के इश्क को सामने लाने पर अपनी ही पक्षधर रहे पत्रकार पर क्यों कार्यवाही की जा रही है। देखिए नीचे लिंक।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही है। उसने हरियाणा चुनाव के बाद चुनाव आयोग के साथ पत्र युद्ध चालू कर दिया है। चुनाव आयोग को कांग्रेस ने कानूनी एक्शन तक की धमकी दे डाली है। चुनाव आयोग ने हाल ही में कांग्रेस के आरोपों पर कहा था कि पार्टी बिना सबूत के हवा हवाई दावे कर रही है।
शुक्रवार (1 नवम्बर, 2024) को कांग्रेस ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिख कर जवाब दिया है। कॉन्ग्रेस ने लिखा, “हमने हमारी शिकायतों पर आपके जवाब को पढ़ा है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दे दी है। हम आमतौर पर इस मामले को आगे नहीं बढ़ाते। हालाँकि, चुनाव आयोग के लहजे के चलते हम इसका जवाब दे रहे हैं।”
The ECI gave a non-reply to @INCIndia's specific complaints in 20 Vidhan Sabha constituencies in Haryana. Here is the INC's response to this non-reply. pic.twitter.com/dX98FkbEvU
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 1, 2024
कांग्रेस ने आगे लिखा, “हम नहीं जानते कि आयोग को कौन सलाह दे रहा है या उसका मार्गदर्शन कर रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि आयोग यह भूल गया है कि वह संविधान के तहत स्थापित एक संस्था है और इसे कुछ महत्वपूर्ण काम सौंपे गए हैं।” कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें जवाब देकर कोई जहमत नहीं उठाई बल्कि उनका यह कर्तव्य है।
अवलोकन करें : -
कांग्रेस ने कहा कि वह चुनाव आयोग को जब कुछ लिखती है तो सम्मान से बात करती है जबकि चुनाव आयोग उसे इज्जत नहीं देता। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग उसके नेताओं और पार्टी पर निजी हमले करता है। कांग्रेस ने कहा कि अगर चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता खोने का प्रयास कर रहा है, तो वह एकदम सही राह पर है।
चुनाव आयोग को कांग्रेस ने कानूनी कार्रवाई का रास्ता अख्तियार करने की धमकी भी दे दी। कांग्रेस ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने पार्टी के प्रति अपनी भाषा नहीं बदली तो उसके पास कानूनी रास्ता अपनाने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसकी शिकायतों पर चुनाव आयोग पीएम मोदी पर कोई एक्शन नहीं लेता है। कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के दौरान EVM की बैटरी 99% होने वाला मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस का कहना है कि बैटरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। पत्र में कांग्रेस ने लिखा कि चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी है, जो कि संभावित था।
यह जवाब कांग्रेस ने चुनाव आयोग के जवाब पर दिया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस को 29 अक्टूबर, 2024 को एक पत्र भेजा था जिसमें हरियाणा चुनाव पर उठाए गए प्रश्नों का जवाब दिया गया था। चुनाव आयोग ने कांग्रेस को ऐसे आधारहीन आरोप लगाने से बचने को कहा था।
चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कांग्रेस को लिखा था कि आयोग चुनाव प्रक्रिया करवाने के लिए कर्तव्यबद्ध है लेकिन गिनती के दिन आधारहीन दावों के सहारे उसकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। आयोग ने कहा था कि इससे माहौल बिगड़ने की आशंका रहती है।
कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के बाद EVM की बैटरी की चार्जिंग और परिणामों को धीमे अपडेट किए जाने का मुद्दा उठाया था। हालाँकि, चुनाव आयोग ने इस पर कारण सहित जवाब दे दिया था। हालाँकि, कांग्रेस अब इस मामले को लगातार खींच रही है।
No comments:
Post a Comment