उत्तर प्रदेश : नासर पठान वाली आईडी से महाकुंभ में 1000 हिंदुओं के सर कलम की धमकी: इंस्टाग्राम पर मैसेज में कहा- मा@र9द… ब्लास्ट होगा; जेहादियों साधुओं के संयम की अग्नि-परीक्षा मत लो

                                                        महाकुंभ में साधु संत चालू हो चुके हैं 
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में हिन्दुओं के सर कलम करने और बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है। यह धमकी नासर पठान नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी से दी गई है। आईडी चलाने वाला शख्स खुद को कट्टर मिया और बिहार निवासी बता रहा है। सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चल रहा है।

समय रहते जितने भी मुस्लिम कट्टरपंथी, मुस्लिम संगठन, छद्दम धर्म-निरपेक्ष, संविधान और लोकतंत्र की दुहाई देने वाले इन जेहादियों पर लगाम लगाएं, अन्यथा धमकी सही साबित होने पर इसके दुष्परिणामों पर कोई संविधान या गंगा-जमुनी तहजीब की दुहाई देने न आए। इस महाकुम्भ में अन्य साधुओं के अलावा नागा साधु भी होंगे और नागा साधुओं द्वारा अपना संयम खोने पर उन्हें संभालना बहुत मुश्किल काम होगा। कालचक्र कहाँ घूम जाए कुछ पता नहीं।      

ये जेहादी शायद साधु समाज के श्राप से अनजान हैं। जो 7 नवंबर 1966 को महात्मा कृपालुजी महाराज का तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को गो-हत्या का विरोध कर रहे निहत्ते साधु-संतों के खून से पार्लियामेंट स्ट्रीट लाल हो रही थी, के समय दिया था। उनका श्राप व्यर्थ नहीं गया सार्धक सिद्ध हुआ। समय लगा लेकिन शत-प्रतिशत सार्धक सिद्ध हुआ।    

एक्स पर वायरल एक पोस्ट के अनुसार, नासर पठान नाम से चल रही इस आईडी से एक और व्यक्ति को एक मैसेज भेजा गया। यह मैसेज इंस्टाग्राम पर भेजा गया। इसमें लिखा गया, “रे मा@र9@ हिन्दू तुम सब का सर कलम करूँगा इंशाअल्लाह। तुम लोग का कुंभ मेला आ रहा है ना उसमें देखो कम से कम 1000 सर कलम होगा। ऐसा ब्लास्ट होगा, अल्लाह हू अकबर।”

यह आईडी नासर पठान के नाम से बनी है जबकि इसका यूजर नेम नासर कट्टर मिया (Nasar_kattar_miya) है। आईडी चलाने वाले शख्स से जब उसका पता पूछा गया तो उसने धमकाते हुए खुद को पूर्णिया के भवानीपुर गाँव का निवासी बताया। उसने यह भी कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

इसके बाद इस आईडी के स्क्रीनशॉटस को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया। इन स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए प्रयागराज पुलिस से कार्रवाई की माँग की गई है। इसके अलावा बिहार पुलिस से भी इस व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए लगातार माँग की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में इस मामले का पुलिस ने संज्ञान लेकर आईडी चलाने वाले की जानकारी जुटाना चालू कर दिया है। पुलिस आईडी किस नम्बर और इमेल से बनाई गई, इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस इसके बाद कार्रवाई करेगी।

महाकुंभ को लेकर इससे पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भी धमकी दी थी। पन्नू ने दावा किया था कि वह इस महाकुंभ में 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी, 2025 को हमला करेगा। पन्नू ने दावा किया था कि यह हमला पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला होगा।

महाकुंभ में आए साधु संतो को इससे कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ की सुरक्षा के लिए 35,000 से भी अधिक पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया है। महाकुंभ क्षेत्र के भीतर 56 चौकियाँ बनाई गई हैं। पूरा क्षेत्र कैमरे से लैस है।

No comments: