राजस्थान : जयपुर में पकड़े 500 रोहिंग्या-बांग्लादेशी: शरणार्थियों वाले ग्रीन कार्ड भी मिले


बीजेपी शासित राजस्थान में पुलिस घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में 27 जनवरी 2025 को जयपुर में अवैध तरीके से रह रहे करीब 500 बांग्लादेशी और रोहिंग्या पकड़े गए हैं। पुलिस को शरणार्थियों को मिलने वाले ग्रीन कार्ड भी मिले हैं। माना जा रहा है कि ये कार्ड फर्जी तरीके से बनवाए गए हैं।

देश में अवैध घुसपैठियों के दम पर अपनी सरकारें बनाने वाली देश की जनता के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ करती रही है। चुनाव परिणाम आने पर जनता इन जनविरोधी पार्टियों को अपना हितैषी मानने की भूल कर लेती है। सरकार को चाहिए कि किन नेताओं और अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज बनवाने में सहायता की है जब तक उन पर कार्यवाही कर पूछना चाहिए कि कितना पैसा लेकर कितनों के फर्जी दस्तावेज बनवाए।  

 रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए रोहिंग्या-बांग्लादेशी में कई दुर्दांत बदमाश भी हैं। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया है कि यह अभियान जयपुर के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। सोडाला थाना क्षेत्र से 394 रोहिंग्या पकड़े गए हैं। इनके पास से ग्रीन कार्ड भी मिले हैं। इसके अलावा सांगानेर सदर थाना क्षेत्र से बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं।

अक्टूबर 2024 में भी पुलिस ने 12 बांग्लादेशियों के एक परिवार को पकड़ा था। इनके पास से आधार कार्ड सहित अन्य फर्जी दस्तावेज मिले थे। इन्हें पहले डिटेंशन सेंटर में रखा गया। फिर भारत सरकार ने नवंबर 2024 में इन्हें बांग्लादेश को सौंप दिया था।

No comments: