AAP के खिलाफ आए ExitPolls पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का झलका दर्द; Exit Polls ने आम आदमी को कम आँका है


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद Exit Polls आ चुके हैं। एग्जिट पोल्स को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने निराशा जताई। जिससे यह साबित हो गया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हम प्याला हम नवाला बन जनता को पागल बनाते रहे। वैसे इसमें गलत भी नहीं कि पिछले दिल्ली चुनावों में आए 
Exit Polls में कम ही आंका गया था लेकिन रेवड़ियों के सहारे दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाई। 

2014 चुनावों के अपनी नवासी के मुंडन के दौरान बनारस जाना पड़ा। वहां लोगों से बात करने पर जो जवाब मिला सिर शर्म से झुक जाता है। लोगों ने कहा कि 'हम बनारस वाले दिल्ली वालों की लालची नहीं।'  

लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा लपेटा की दिल्ली जीतने की मंशा से फ्री की रेवड़ियां बांटने को मजबूर कर दिया। यानि दिल्ली वालों ने खुद ही साबित कर दिया कि 'हम मतदाता नहीं, चुनाव के बाजार में बिकने वाला माल है।' अब फरवरी 8 को देखना है कि किस पार्टी की रेवड़ियों ने दिल्ली को ललचाया। जनता को घरों में साफ स्वच्छ पानी नहीं, प्रदुषण से मुक्ति नहीं बल्कि फ्री की रेवड़ियां चाहिए। दिल्ली और पंजाब वालों से कहीं अच्छी अन्य राज्यों की जनता है जो केजरीवाल की रेवड़ियों को ठोकर मार केजरीवाल पार्टी को धूल चटवाती है। 

   

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान खत्म हो चुके हैं। सभी 70 सीटों पर  66.14 फीसदी मतदान हुआ। वहीं चुनाव के बाद Exit Polls भी सामने आ गए। Exit Polls के मुताबिक दिल्ली में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। MATRIZE के Exit Polls के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, तो वहीं भाजपा को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं कांग्रेस केवल एक सीट पर सिमट जाएगी। 

Exit Polls को देख निराश हुए संदीप दीक्षित

ऐसे में कांग्रेस से नई दिल्ली सीट के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल्स पर बात करते हुए कहा कि 'Exit Polls की मानें तो दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है लेकिन मेरी ये फीलिंग है कि Exit Polls में आम आदमी पार्टी को कम आंका जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि आम आदमी पार्टी इतना खराब प्रदर्शन करेगी।' वहीं उन्होंने Exit Polls से निराशा जताते हुए कहा कि 'मुझे Exit Polls से निराशा हुई है, जिसके कारण मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18 फीसदी वोट आसानी से मिल रहा था।

एग्जिट पोल्स को देख निराश हुए संदीप दीक्षित

ऐसे में कांग्रेस से नई दिल्ली सीट के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे संदीप दीक्षित ने Exit Polls पर बात करते हुए कहा कि 'Exit Polls की मानें तो दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है लेकिन मेरी ये फीलिंग है कि Exit Polls में आम आदमी पार्टी को कम आंका जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि आम आदमी पार्टी इतना खराब प्रदर्शन करेगी।' वहीं उन्होंने एग्जिट पोल्स से निराशा जताते हुए कहा कि 'मुझे Exit Polls से निराशा हुई है, जिसके कारण मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18 फीसदी वोट आसानी से मिल रहा था।

इसके कारण मुझे ये लग रहा है कि क्या हमें अपने वो 18 फीसदी वोट भी नहीं मिले और अगर नहीं मिले हैं, तो हम कहां कमजोर रह गए, ये हमें देखना है।' संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि Exit Polls कभी सही होते हैं, तो कभी गलत भी हो जाते हैं, ये कोई इतनी बड़ी बात नहीं है। अगर आप केवल Exit Polls देखें, तो मुझे नहीं लगता जैसी तस्वीर दिखाई जा रही हैं, वैसा होगा। हालांकि 8 फरवरी को रिजल्ट आने पर स्थिति साफ हो जाएगी कि किसे कितने वोट मिले और किसकी जीत या हार रही। 

No comments: