विदेश मंत्री एस जयशंकर कभी सियासतखोरों की हरकतों पर ज्यादा नहीं बोलते, लेकिन जब बोलते हैं तो अपनी बात को बड़ी गंभीरता से कहते है। शायद यही कारण है विदेशों में भी उनकी बात को गंभीरता से सुना जाता है। अरविन्द केजरीवाल की करतूतों से बदहाल हुई दिल्ली पर जयशंकर का दर्द छलक ही आया। लेकिन जनता बदहाली में जीने से खुश है लेकिन फ्री की रेवड़ियों के मकड़जाल से निकलने को तैयार नहीं। जनता इस बात को नहीं समझती कि तेल हमेशा तिल से ही निकलता है यानि कभी कोई सरकार अपनी जेब से कभी नहीं देती, किसी न किसी शक्ल में उसका बोझा जनता पर ही पड़ता है। फिर रोते है कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। ये फ्री की रेवड़ियां जनता को किस गटर में धकेल रही है जनता अपनी आने वाली पीढ़ियों को नर्क में धकेल रही है। जनता ने अपने आपको बाज़ारू बनाकर अपने आत्मसम्मान को भी बेच दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का आम आदमी पार्टी और दिल्ली के हालातों को लेकर बयान आया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, जैसे कि पानी, बिजली, और स्वास्थ्य सेवाएँ आदि। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें विदेशों में यह बताने में शर्म आती है कि दिल्ली के निवासी इन मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं।
जयशंकर ने एक सभा में कहा, “जब मैं विदेश जाता हूँ, तो मुझे दुनिया से बातें छुपानी पड़ती हैं। मुझे शर्म महसूस होती है कि राजधानी में रह रहे लोग घर नहीं पा रहे हैं, उन्हें गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं और आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में AAP सरकार ने दिल्ली को विकास की दौड़ में पीछे छोड़ दिया है। यदि लोगों को अपने अधिकार नहीं मिल रहे हैं, तो 5 फरवरी को मतदान करते समय उन्हें बदलाव के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।
S Jaishankar-
— News Arena India (@NewsArenaIndia) February 1, 2025
"Whenever I visit foreign countries I feel ashamed as people living in the national capital do not get houses, LPG Cylinders or piped water under Jal Jeevan Mission and do not get the benefit of Ayushman Bharat."
pic.twitter.com/OqoBXkVWHv
एस जयशंकर की तरह अन्य भाजपा नेता भी इस समय AAP की नीतियों और काम को लेकर पार्टी पर हमलावर हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी केवल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए झूठ बोल रही है।
उन्होंने अपने शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि उनकी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल ने 2025-26 के बजट पर भी निराशा जताई।
उन्होंने कहा कि बजट से सिर्फ उद्योगपतियों के कर्ज माफी की राह आसान हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के लिए पर्याप्त धन नहीं रखा गया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस बजट से आम जनता को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है।
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है। ऐसे में हर पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है।
No comments:
Post a Comment