दिल्ली वालों के पास मौका है, ऐसे आदमी को वोट न दें, जो खुद कह रहा है कि उसने काम नहीं किया; बस घोटाले किए, और जो काम करने के थे वो मोदी ने करने नहीं दिए; फिर वोट क्यों दें केजरीवाल को? दिनेश चौधरी को रमेश बिधूड़ी का बेटा मनीष बिधूड़ी बता आतिशी ने करवा दी गलत FIR

सुभाष चन्द्र

आज के लेख में दिल्ली वालों को अंतिम बार बता रहा हूं कि अपनी किस्मत खुद लिख सकते हो इस बार केजरीवाल को सत्ता से बाहर करके ये मौका है जैसे त्रिवेणी संगम में स्नान का पुण्य कमाने का।  केजरीवाल को वोट क्यों नहीं देना चाहिए, इसका कारण बता रहा हूँ

केजरीवाल ने 3 मुख्य काम करने का वादा किया था और वो आज खुद कह रहा है कि वो कर नहीं सका। ये तीनो काम आम लोगों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण थे - यमुना की सफाई, घरों में टूटी से साफ़ पानी और सड़कें यूरोप की बनाना। केजरीवाल खुद मान रहा है उसने ये काम नहीं किए तो आगे के लिए कैसे भरोसा कर सकते हैं। इसके विपरीत दिल्ली वाले देख सकते हैं मोदी ने 5 साल में 15 करोड़ घरों में नल से जल भेज दिया, highways बन रहे है और गंगा साफ़ हो गयी है

लेखक 
चर्चित YouTuber 

पिछले 10 वर्ष में केजरीवाल और उसकी पार्टी के लोगों ने एक ही राग अलापा है कि मोदी हमें काम नहीं करने देता। जब काम करने ही नहीं दिया मोदी ने तो फिर यह भी साफ़ स्वीकार कर रहे हैं केजरीवाल कि उनकी सरकार ने कोई काम किया ही नहीं। ऐसे में आतिशी का यह कहना बेमानी है कि लोग काम देख कर उन्हें वोट देंगे। काम नहीं तो वोट नहीं 

जो काम नहीं करने चाहिए थे, वो जरूर किए 

-कोरोना में लोगों को तड़पा दिया इलाज के लिए, ऑक्सीजन के लिए और न जाने कितने लोग मारे गए;

-कोरोना में लोग मर रहे थे और ये अपना शीश महल बना रहा था;

-सत्ता में आते ही दिल्ली को दंगों की आग में झोंक दिया जिसमें 53 लोगों की बलि ले ली;

-शराब घोटाला किया करोड़ों का, जेल गया लेकिन फिर अपने को “ईमानदार” कहता रहा;

-फ्री बिजली पानी का ढोल पीटा लेकिन फिर भी inflated bill भेजता रहा और लोगों को गंदा, बदबूदार पानी देता रहा;

-घोटाले किए करोड़ों के और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे वकीलों की जेब भरता रहा जनता के पैसों से;

-कोई क्षेत्र ऐसा नहीं रहा जिसमें घोटाला न किया हो लेकिन फिर “ईमानदार”

ये सभी काम क्या मोदी से पूछ कर किए या मोदी ने उनकी अनुमति दी?

मिडिल क्लास को झांसा देता रहा लेकिन अब मोदी ने मिडिल क्लास को तार दिया है, और अब भी अगर 67% मिडिल क्लास वोटर मोदी को वोट नहीं देता तो उसके लिए शर्म की बात होगी

केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। इस मामले में चुनाव आयोग ने कोई आदेश नहीं दिया और उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। चुनाव आयोग ने केजरीवाल को बचा लिया लेकिन दिल्ली की जनता को उसको सजा देनी ही चाहिए वरना अबकी दिल्ली को पूरी तरह बर्बाद करने की रही सही कसर पूरी कर देगा

दिनेश चौधरी को आतिशी ने रमेश बिधूड़ी का बेटा मनीष बिधूड़ी बता करवा दी गलत FIR  

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी में हुए बवाल के बीच रमेश बिधूड़ी के बेटे पर आचार संहिता के उल्लंघन का इल्जाम लगाया था। हालाँकि अब पता चला है कि जिस शख्स की फोटो साझा करके उन्होंने भाजपा नेता के बेटे को बदनाम किया और एफआईआर करवाई वो असल में मनीष बिधूड़ी थे ही नहीं।

उस शख्स का नाम दिनेश चौधरी है। पहले आतिशी ने तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि वह शख्स रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं। बाद में कहा कि ये भतीजे नहीं बेटे हैं और अब खबर है कि उस शख्स का रमेश बिधूड़ी से लेना-देना ही नहीं है। वह फोटो संगम विहार के दिनेश चौधरी की है। आतिशी ने अपनी ये गलती मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मान भी ली है।

सावधान, दिल्ली वाले अपना भविष्य स्वयं बनाएं

No comments: