इन लोगों के बयान दिखाकर दुनिया से सहानुऊूति बटोरने का काम (साभार- सभी के X/FB अकाउंट)
किसी भी युद्ध, आतंकी घटना या संकट की घड़ी में देश के सभी लोगों से उम्मीद की जाती है कि वे एकजुट होकर उस संकट की घडी में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। पाकिस्तानपरस्त नेताओं की नींद, रोटी और पानी हराम हो गया है। लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ ही देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो क्षणिक फायदे के लिए देश विरोधी बयान देने लगते हैं। कुछ लोग तो तु्ष्टिकरण और वोट की राजनीति के लिए बाहरी शक्तियों को मजबूत करने का काम करते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो सिर्फ वीडियो पर दो-चार हजार ज्यादा व्यूज आ जाए, इसके लिए फेक न्यूज फैलाने के साथ देश विरोधी भावनाओं के बढ़ावा देने लगते हैं। इसी सब का फायदा देश विरोधी तत्व उठाने लगते हैं।
इजराइल द्वारा हमास पर हमला करने पर खूब इजराइल को कोसते रहते थे कि स्कूलों, हॉस्पिटल और निर्दोष लोगों को मार रहा है। लेकिन किसी ने हमास से यह नहीं पूछा कि क्यों स्कूलों और हॉस्पिटल में ठिकाने बनाए जा रहे हैं? दूसरे अब इन पाकिस्तानपरस्तों को नहीं दिख रहा कि इनका लाडला मंदिरों और गुरुद्वारों पर बमबारी कर रहा है। इतिहास साक्षी है कि सनातन विरोधियों का कभी कोई नामलेवा नहीं रहा।
अभी जब पाकिस्तान के साथ संघर्ष जारी है, तब वहां की सेना कुछ भारतीय नेताओं और लोगों के बयान को दुनिया के सामने रख भारत को बदनाम करने की कोशिश में लगी है। पाकिस्तान की सेना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी के करीबी महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार, किसान नेता राकेश टिकैत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की करीबी नेहा सिंह राठौर, यूट्यूबर ध्रुव राठी, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान को वर्ल्ड मीडिया और विदेशी राजनयिकों के सामने रख अपने को सही बताने में लगी है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया। इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तानी फौज ने अब भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें भारत के कुछ नेताओं, इन्फ्लुएंसर्स और आम लोगों के बयानों को शामिल किया गया है। यह वीडियो 60 देशों के राजदूतों और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सामने पेश किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमलों के बाद सरकार पर शिकंजा कसने के लिए पूरी मोदी विरोधी टोली एक साथ आ गई। एक्शन लेने के लिए बड़े बड़े सवाल किए गए, सरकार पर ताने मारे गए। कईयों ने तो ये तक कह डाला कि सरकार ने ही अपने लोगों पर हमला करवाया है। अब जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने पाकिस्तान पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है तो इस टोली को साँप सूँघ गया है।
पाकिस्तानी फौज का दावा है कि यह वीडियो भारत की ‘असली तस्वीर’ दिखाता है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तथाकथित किसान नेता राकेश टिकैत, यूट्यूबर ध्रुव राठी, गायिका नेहा सिंह राठौर और शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद के बयान शामिल हैं। ये बयान पहलगाम हमले के बाद सरकार की आलोचना में दिए गए थे। कुछ ने सरकार पर सवाल उठाए, तो कुछ ने यह तक कहा कि हमला सरकार की साजिश था। पाकिस्तानी फौज ने इन बयानों को भारत के खिलाफ हथियार बनाकर दुनिया के सामने पेश किया है।
🚨Pakistan Army using Congress statements to blame India
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) May 9, 2025
Pakistan brought international media and in front of them running videos of Congress leaders including Kharge to blame India.
Videos of @dhruv_rathee @nehafolksinger, Tikait also shown to blame India.
Now you know why… pic.twitter.com/fVpljrP1D1
कॉन्ग्रेसाचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से ले कर ध्रुव राठी और अर्धकन्या राठौर तक के बयान पाकिस्तान यूज कर रहा है मीडिया को बताने के लिए कि ये सब भारत ने स्वयं किया है। pic.twitter.com/95J8IfDw1B
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) May 10, 2025
पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल रैंक के जो DGISPR हैं आज उन्होंने दुनिया के 60 देश के राजदूत और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के समक्ष एक वीडियो चलाया
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 9, 2025
इस वीडियो में कांग्रेस के पांच नेताओं के बयान दिखाए गए जिसमें खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं इसके अलावा… pic.twitter.com/oHceotC4ug
पाकिस्तानी फ़ौज (ISPR) विदेशी पत्रकारों को कांग्रेस नेताओं, राकेश टिकैत, नेहा सिंह राठौर और ध्रुव राठी के वीडियो दिखा कर अपने को सही बता रही है #पाकिस्तान pic.twitter.com/vW4oU3aIL8
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) May 9, 2025
पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में ध्रुव राठी , राहुल गांधी, अखिलेश यादव, नेहा राठोर, टिकैत जैसों के बयानों को दिखा कर बताता रहता है कि पुलवामा बीजेपी ने करवाया था और अब पहलगाम भी बीजेपी ने करवाया है
— Krishan Choudhary (@choudharykrs) May 10, 2025
व्यक्तिगत स्वतंत्रता ठीक है लेकिन स्वतंत्रता के नाम… pic.twitter.com/LVQ53cnJN2
पहलगाम हमले के बाद भारत में सरकार से जवाबदेही की माँग उठी थी। विपक्षी नेताओं और कुछ इन्फ्लुएंसर्स ने सरकार पर तीखे हमले किए। लेकिन जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, तो इन आलोचकों की बोलती बंद हो गई। पाकिस्तानी फौज ने मौके का फायदा उठाते हुए इन बयानों को वीडियो में जोड़ा और दावा किया कि भारत के अपने लोग ही सरकार के खिलाफ हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा है। यूजर्स का कहना है कि सरकार की आलोचना करना अलग बात है, लेकिन देश की एकता और सुरक्षा के समय इस तरह के बयान देना गलत है। कई लोगों ने ध्रुव राठी, नेहा सिंह राठौर और राकेश टिकैत पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा, “ये लोग देश के मुश्किल वक्त में दुश्मन को ताकत दे रहे हैं।”
इसी बात का फायदा पाक फौज भी दुनिया के सामने उठाना चाहती है। फौजी अधिकारी वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ये सभी भारतीय लोग हैं जो मुल्क की असलियत सामने रख रहे हैं।
No comments:
Post a Comment