‘पाकिस्तान को आतंकी मुल्क़ घोषित करे अमेरिका’: फलाहारी बाबा ने अपने ख़ून से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लिखा पत्र


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है
 देश में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध किया जा रहा है इसी बीच मथुरा मंदिर-मस्जिद विवाद के मुख्य पैरोकार दिनेश फलाहारी महाराज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खून से एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने ट्रंप से अनुरोध किया है कि पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित किया जाए

मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य पैरोकार और दिनेश फलाहारी महाराज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पत्र लिखा है। ख़ास बात ये है कि उन्होंने ये पत्र अपने ख़ून से लिखा है। इस पत्र में उन्होंने माँग की है कि पाकिस्तान को ‘आतंकी मुल्क़’ घोषित किया जाए।

उन्होंने पाकिस्तानियों के आतंकियों का अड्डा बन जाने और वहाँ कई आतंकी शिविर होने की जानकारी देते हुए इस पत्र में ये भी याद दिलाया है कि कैसे अमेरिका ने खूँखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में ही मार गिराया था। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया है।

दिनेश फलाहारी महाराज का तर्क है कि अगर पाकिस्तान को ‘आतंकी मुल्क़’ घोषित किया जाता है तो इससे विदेश से आतंकियों को होने वाली फंडिंग रुक जाएगी, इससे दुनियाभर में आतंकी घटनाओं की कमी होगी। उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर भी ट्रम्प लो टैग करते हुए इस पत्र को पोस्ट किया है। फलाहारी बाबा अन्न ग्रहण नहीं करते हैं, न ही चप्पल पहनते हैं। 3 साल पहले उन्होंने प्रतिज्ञा ली थी कि वो भोजन में अन्न तभी लेंगे और चरण पादुका तभी पहनेंगे, जब मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर बन जाएगा।

फलाहारी महाराज ने तीन साल पहले प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक मथुरा मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी, वह न भोजन करेंगे और न ही पैरों में पादुका पहनेंगे। वह आज भी अपनी प्रतिज्ञा पर अडिग हैं।

No comments: