अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया आदेश जारी किया है। इसके तहत अमेरिका में दुनिया के 12 देशों पर पूरी तरह और 7 देशों पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया है। इसके पीछे ट्रंप ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने कहा, “हम फिर से ‘ट्रंप टैवेल बैन’ को लागू करेंगे ताकि कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकियों को देश में आने से रोका जा सके।” अपने पहले के कार्यकाल में भी 7 मुस्लिम देशों (इराक, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन) के वीजा पर भी रोक लगाई थी। हालाँकि 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने उन देशों को अनुमति देदी थी।
ट्रंप सरकार ने अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, एक्वाटोरियल गुयाना, हैती, रिपब्लिक ऑफ कांगो, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, येमेन और इरिट्रिया देशों को अमेरिका में एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। वहीं, आंशिक तौर पर प्रतिबंधित देशों की सूची में वेनेजुएला, क्यूबा, लाओस, टोगो, लियोन, बुरुंडी औऱ तुर्कमेनिस्तान शामिल हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जिन 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में पूरी तरह से प्रवेश पर पाबंदी लगाई है है, उनमें अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं।
ट्रंप प्रशासन ने 7 अन्य देशों के लोगों पर आंशिक रूप से पाबंदी लगाई है। इनमें बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला शामिल हैं। अमेरिका में इन देशों से आने वाले लोगों पर अब विशेष शर्तें और कड़ी जांच लागू होगी। ऐसा पहली बार नहीं है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने इस तरह के फैसले लिए हैं। अपने पहले उन्होंने 7 मुस्लिम-बहुल देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में मंजूरी दी थी।
इस फैसले पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मुझे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अपने नागरिकों के हित की रक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हम फिर से ट्रैवल बैन लागू करेंगे, जिसे कुछ लोग 'ट्रंप ट्रैवल बैन' कहते हैं, ताकि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों को देश में आने से रोका जा सके। एक ऐसा कदम जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया था।
व्हाइट हाउस की ओर से ये भी कहा गया कि ये सभी देश स्क्रीनिंग और सुरक्षा जाँच में चूक गए हैं। ट्रंप ने अमेरिका में हमेशा के लिए बसने के विचार से आने वाले लोगों के वीजा पर रोक लगाई है। वहीं कुछ देशों के पर्यटक वीजा पर भी रोक लगी है।
No comments:
Post a Comment