क्या भारत को गजवा-ए-हिन्द बनाने की साज़िश पर हो रहा था काम? INDI गठबंधन को समर्थन और वोट देने से पहले सोंचो देश की जासूसी करने वाले एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह को पुलिस ने पंजाब से पकड़ा, ज्योति मल्होत्रा दानिश के साथ मिले लिंक: कई बार जा चुका है पाकिस्तान, सबूत मिटाने की भी कोशिश की

कहते हैं "बर्बाद करने को एक उल्लू काफी है यहाँ हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा" पाकिस्तान और INDI गठबंधन पर सटीक बैठती है। आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान पर हुई कार्यवाई से विपक्ष का बौखलाना कोई बड़ी बात नहीं। 2014 में मोदी सरकार बनने से पहले देश में इस्लामिक आतंकवादी हमलों की असलियत यह है कि अपने आपको देशभक्त और जनहितैषी बताने वाले नेता और उनकी पार्टियां इन आतंकियों को ही नहीं पाकिस्तान को भी पाल देश को गजवा-ए-हिन्द बनाने में लगे हुए थे। "हिन्दू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद" नाम देकर जेहादियों को बचाया जा रहा था। जनता को पाकिस्तान और आतंकवाद समर्थकों से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री आवास में आतंकियों को बिरयानी कोरमा खिलाने वाली युपीए सरकार बेकसूर साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित और स्वामी असीमानंद के साथ जेल में कितने अत्याचार कर रही थी। यही वजह थी संविधान में छेड़छाड़ की गयी थी। कांग्रेस समेत सारे INDI गठबंधन ने 2024 लोकसभा चुनाव में "संविधान बचाओ" चीख-चीखकर जनता को पागल बनाया, फ्री रेवड़ियां खाने में मदहोश जनता को नहीं मालूम कि पिछली सरकारों ने संविधान में कितना बदलाव किया है वह देश हित में नहीं।

 
 भारत में 'शरिया
शासन'.. आशंका नहीं, सच! पहले गांव.. फिर शहर.. फिर पूरा देश?
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सिर्फ 
68 किलोमीटर दूर एक गांव को इस्लामिक स्टेट घोषित कर दिया गया. इसका खुलासा हुआ ATS के छापेमारी में
 ठाणे के पडघा गांव में महाराष्ट्र ATS ने बैन आतंकी संगठन SIMI से जुड़े रहे साकिब नाचन के ठिकानों पर छापेमारी की। करीब 10 घंटे चले सर्च ऑपरेशन में ATS ने मोबाइल हैंडसेट, तलवार, छुरे, और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।-- Zeenews    
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत में पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर भारत और भी अलर्ट हो गया है इसी के साथ भारत में रह कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है कोई दिन ही शायद ऐसा जाता हो कि कोई गद्दार न पकड़ा जाए। पंजाब पुलिस ने अब रूपनगर से जसबीर सिंह नाम के एक यूट्यूबर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है

ज्योति मल्होत्रा के बाद एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने मोहाली से यू्ट्यूबर जसबीर सिंह को पकड़ा है। आरोप है कि सिंह PIO के शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था।

यूट्यूबर की गिरफ्तारी के संबंध में पंजाब के DGP गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेट स्पेशन ऑपरेशन सेल (SSOC) ने मोहाली के रूपनगर में महालन गाँव निवास जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

जसबीर सिंह ‘जान महल’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। सिंह हरियाणा से जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा और दानिश समेत पाकिस्तान के अन्य अधिकारियों के संपर्क में भी था। जाँच में यह भी सामने आया कि दिल्ली में पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी जसबीर सिंह शामिल हुआ है।

जसबीर सिंह 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान जा चुका है। उसके मोबाइल फोन से कापी पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। बताया गया कि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सबूत मिटाने की भी कोशिश की।

PAK नेशनल डे कार्यक्रम में शिरकत

जसबीर सिंह ने भी पाकिस्तान एंबेसी के कर्मचारी दानिश के निमंत्रण पर पाकिस्तान नेशनल डे के कार्यक्रम में शिरकत की थी जो दिल्ली पाकिस्तानी एंबेसी में हुआ था पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, तेजी से कार्रवाई करते हुए, स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल मोहाली ने गांव महलां, रूपनगर के निवासी जसबीर सिंह से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया है

पुलिस ने दी जानकारी

पोस्ट में आगे जानकारी दी गई है कि जसबीर सिंह, “जान महल” नामक यूट्यूब चैनल चलाता है साथ ही उसका संपर्क पीआईओ शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा के साथ जुड़ा हुआ पाया गया है, जो आतंक समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है पोस्ट में आगे कहा गया, ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने खुद को बचाने के लिए इन पीआईओ के साथ अपने बातचीत के सभी सबूत मिटाने की कोशिश की हालांकि अब जसबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है इस मामले में अब जांच की जा रही है

इससे पहले भारत में रह कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले और भी लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है मंगलवार को पंजाब के तरनतारन इलाके से पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस ने गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है इसी के साथ मंगलवार को ही पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी शकूर खान को भी गिरफ्तार किया गया था आरोपी राजस्थान के जैसलमेर का रहने वाला है

इससे पहले पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा और पंजाब पुलिस ने हिसार की ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और कैथल के मस्तगढ़ गांव के देवेंद्र सिंह (25) को गिरफ्तार किया था

पुलिस के अनुसार, फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जाँच कर रही है। मोहाली जिले में जसबीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

No comments: