दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त 2025 को हमला करने की कोशिश की गई। घटना कैंप ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान हुई। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। हमले का मकसद खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं था। हमलावर की पहचान भी सार्वजनिक नहीं की गई है।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है। दैनिक भास्कर ने दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर के हवाले से लिखा है, “हमलावर 35 साल का है। जनसुनवाई में उसने सीएम को कुछ दस्तावेज दिए। इसके बाद कहासुनी होने पर उसने हमला करने की कोशिश की।” उन्होंने हमलावर के किसी राजनीतिक दल से जुड़े होने की आशंका जताई है।
A mishap happened during Jan Sunvai at CM Residence, Civil Lines. Delhi BJP President Virendraa Sachdeva strongly condemns the attack on CM Rekha Gupta during the weekly Jan Sunvai. Police inquiry to reveal details: Delhi BJP
— ANI (@ANI) August 20, 2025
इसी साल जून में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा कॉल दिल्ली पुलिस की 112 हेल्पलाइन पर आई थी। इसके बाद गाजियाबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।
No comments:
Post a Comment