अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत का LoP राहुल गाँधी शायद दोनों ही अक्ल से पैदल हैं। दोनों में समानता बहुत है। दोनों ही अपने-अपने देशों की छवि ख़राब करने का कोई मौका नहीं चूक रहे। लगता है खुशामदीदों को छोड़ शायद ही कोई सम्मान से इनका नाम लेगा। ट्रम्प समझ रहा है कि भारत पर टैरिफ लगाकर सुरमा भोपाली बन गया हूँ वहीं ट्रम्प का तोता राहुल वही बोल रहा है जो आका बोल रहा है। जिस तरह ट्रम्प का अमेरिका में विरोध होना शुरू हो चुका है उसे देख नहीं लगता कि ट्रम्प अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगा। राहुल जनता तो क्या अपनी पार्टी में ही आँखों का कांटा बन रहा है। दोनों ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारत के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान के समर्थक है। यानि पाकिस्तान, ट्रम्प और राहुल तीनों की बोली एक-सी है।
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाते हुए भारत की इकॉनमी को डेड कहा था और राहुल गांधी की बांछें खिल गई थी क्योंकि उसे ट्रंप ने मोदी, अडानी और अंबानी पर हमला करने का हथियार दे दिया था। अब देखते हैं, इस डेड इकॉनमी में क्या हो रहा है भारत में।
![]() |
| लेखक चर्चित YouTuber |
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहले वैश्विक दर 3.7% थी जो घट कर अब 3% रहने का अनुमान है। चीन की आर्थिक रफ़्तार धीमी हो रही है जबकि भारत प्रमुख विकास इंजिन के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि वो भारत को उसके साहसिक सुधारों के कारण बहुत महत्त्व देती हैं। उदहारण के लिए सभी ने भारत से कहा था कि बड़े पैमाने पर डिजिटल आईडी लागू करना संभव नहीं है लेकिन भारत ने उन्हें गलत साबित कर दिया। उन्होंने अमेरिका की टेर्रिफ दरों को दुनिया के बाकी देशो से काफी ज्यादा बताया।
Global share: India holds nearly 50% of global real-time digital payments.
India's internal market: Within India, UPI accounts for a large majority of digital transactions, reportedly making up 85% of the digital payment volume.
विश्व बैंक ने 2025-26 के लिए भारत की ग्रोथ का अनुमान 6.3% से बढ़ा कर 6.5% कर दिया है जबकि हमारे रिज़र्व बैंक ने इसका अनुमान 6.8% लगाया है। इसके पहले, वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में GDP, पिछली 5 तिमाहियों में सबसे ऊंचे स्तर 7.8 पर पहुंच गई।
retail inflation सितंबर, 2025 में पिछले 8 साल के सबसे निचले स्तर 1.5% पर आ गया है जो UPA शासन में 10% रहता था।
उधर यूरोप में बिजली 250% और गैस 400% महंगी हुई। चीन में फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, कई देशों में उत्पादन में कमी, रोजगार पर असर, अप्रैल में अमेरिका में एक गैलन गैसोलीन की कीमत 1.27 डॉलर प्रति गैलन थी जो अभी 3.25 डॉलर है। ब्रिटेन में बड़े गैस भंडार होने के बावजूद गैस निकालने का काम रोक दिया गया है।
लेकिन ट्रंप ने उछल उछल कर बोला था कि भारत की इकॉनमी डेड है। ट्रंप ने हाल की मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट नहीं पढ़ी जिसमें कहा गया है कि जिसे वो डेड इकोनॉमी कहता है, उस भारत में लोगों के पास 34600 टन सोना है जिसकी कीमत 3.8 ट्रिलियन डॉलर है और वह भारत की GDP का 88.8% है।
वर्तमान बाजार भाव पर यह भारतीय परिवारों के पास मौजूदा इक्विटी स्टॉक होल्डिंग का लगभग 3.1 गुना है जिसका मूल्य 1,185 अरब डॉलर है। इसी सोने पर राहुल गांधी की नज़र है जिसे लूट कर वह कांग्रेस की तिजोरी भरना चाहता है और मुसलमानों में बांट देना चाहता है।
भारत की इकॉनमी इस कदर डेड है कि 2 दिन पहले बीते “धनतेरस” के त्यौहार पर -
-60000 करोड़ रुपए का 46 टन सोना खरीदा गया;
-15000 करोड़ रुपए की चांदी खरीदी गई;
-5 लाख स्कूटर/मोटर साइकिलों की बिक्री हुई;
-कार निर्माताओं ने 1 लाख कारे बेचीं मारुती 51,000 बिकी;
पिछले 11 साल में मोबाइल बनाने वाली कंपनियां 2 से बढ़ कर 300 हो गई।
स्टार्टअप 350 से बढ़ कर 1 लाख 90 हजार हो गए और Unicorns 4 से बढ़ कर 124 हो गए।
इतना ही नहीं हाल ही में WDMA ने भारतीय वायुसेना को चीन को पछाड़ते हुए तीसरी सबसे शक्तिशाली वायुसेना घोषित कर दिया।

No comments:
Post a Comment