ट्रंप के अहंकार ने अमेरिका का बैंड बजा दिया; भारत को Dead Economy कह रहे थे, आज खुद को शट डाउन करना पड़ गया; राहुल गांधी से सलाह ले लो

सुभाष चन्द्र

दो दिन पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को आइना दिखाते हुए साफ़ शब्दों में कहा कि भारत आपके दबाव में झुकने वाला नहीं है, आप भारत को डरा नहीं सकते, वो अपने फैसले अपने हितों को ध्यान में रख कर लेता है, आप भारत और चीन को रूस से तेल खरीदने से नहीं रोक सकते नरेंद्र मोदी एक “balanced and wise leader who would not be humiliated into such actions as he characterized India’s purchases of oil as a purely economic calculation”. पुतिन ने पश्चिम देशों के दोहरे मापदंड पर हमला करते हुए कहा कि अमेरिका खुद हमसे enriched uranium खरीदता है और दूसरे देशों को हमसे तेल खरीदने को मना करता है। 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
अमेरिका में शटडाउन लगाने के एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि I Love Tariffs, America is becoming rich तो फिर एक दिन में क्या हो गया जो ट्रंप सरकार के पास अपने सरकारी कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं बचे और शटडाउन करना पड़ गया और सबसे पहले ट्रंप ने democrats के राज्यों के funds को freez कर दिया 

एक “economic expert” राहुल गांधी अमेरिका गया हुआ है, एक बार ट्रंप उससे मिल कर सलाह कर ले कि मोदी को कैसे परेशान करना है

ऐसा नहीं है कि अमेरिका में पहली बार शटडाउन लगा है - भारत पर ट्रंप ने कीचड़ उछाल दिया था कि भारत की economy dead है जबकि खुद का financial management खस्ता हालत में है टैरिफ का युद्ध एक तरफ ट्रंप ने दुनिया भर के देशों से छेड़ा है और दूसरी तरफ दावा करते हैं कि उन्होंने 7 युद्ध रुकवा दिए जबकि सच्चाई यह है कि भारत से 25-30 साल से बेहतर चल रहे संबंधों में खटास पैदा कर दी और अनेक देशों को अमेरिका का दुश्मन बना दिया मजे की बात है टेर्रिफ लगाने के बावजूद भारत का निर्यात अमेरिका को अगस्त में 7% बढ़ गया

भारत को रोकने में ट्रंप सफल नहीं रहे और अपने एक से बढ़ कर एक प्यादे को भारत के पीछे लगा दिया कि भारत को अपमानित करो जबकि ट्रंप को पता नहीं है कि मोदी कभी हर बात का उत्तर स्वयं नहीं देते, या तो उनके मंत्री जवाब देते हैं या सलाहकार या वो खुद अपने कृत्यों से सामने वाले को सुलगा देते हैं

याद होगा लक्षद्वीप में कुर्सी डाल कर बैठ कर ही सबसे बड़ा सन्देश दे दिया था और SCO समिट में पुतिन के साथ गाड़ी में सवारी करके और पुतिन एवं जिनपिंग के साथ ख़ुशी के माहौल में फोटो ने ही ट्रंप को कहने पर मजबूर कर दिया कि लगता है हमने भारत को रूस और चीन के हाथो खो दिया है

ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान ने भारत में कांग्रेस और राहुल गांधी को जरूर खुश कर दिया लेकिन वे भूल गए कि अमेरिका में democrat भारत की कांग्रेस के नक्शेकदम पर चलने वाले लोग हैं, भारत में मोदी ने किसी हाल में आर्थिक हालत ख़राब नहीं होने दी जबकि शटडाउन की हालत भारत में होती तो कांग्रेस हर हाल में मोदी को उखाड़ने की कोशिश करती अभी democrat भी मौके का फायदा कांग्रेस की तरह उठाएंगे

ट्रंप को चाहिए कि यदि अमेरिका को फिर से महान बनाना है तो अपने अहंकार को छोड़कर बेवकूफ सलाहकारों को सुनना बंद करे हर चीज़ पर टेर्रिफ लगा कर अमेरिकियों का ही नुक्सान करेंगे जैसे दवाओं पर लगा दिया पहले ही अमेरिका में लोगों को डॉक्टरों से appointment नहीं मिलते, अब भारत की दवाएं भी नहीं मिलेंगी तो फिर टेर्रिफ टेर्रिफ गाना गाते रहना

पाकिस्तान को गोद में बिठा कर ट्रंप अमेरिका को भी दुनिया में पाकिस्तान की तरह अकेला कर देगा और ट्रंप को पाकिस्तान का कटोरा देख कर यह भी याद रखना चाहिए कि अमेरिका पर भी दुनियाभर के देशों में सबसे अधिक 37 ट्रिलियन डॉलर कर्ज है, यानी कर्ज लेकर घी पी रहा है अमेरिका

मोदी से पंगा लेना ट्रंप को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती महसूस होगी और जब होगी तब तक कहीं बहुत देर न हो जाए

No comments: