कुत्ते की दुम को जितना दबा कर रखो रहेगी टेडी ठीक वही हालत पाकिस्तान की है। लाख Operation Sindoor कर लो लेकिन जब तक पाकिस्तान का दुनिया के नक़्शे से नाम नहीं मिटेगा आतंकवाद पर काबू नहीं पाया जा सकता। नवम्बर 10 को लाल किले के पास विस्फोट पर सभी कट्टरपंथी और मुस्लिम तुष्टिकरण करने की मैया मर गयी।
यह नहीं भूलना चाहिए कि Operation Sindoor में चारों खाने चित होने वाला पाकिस्तान खासतौर से असीम मुनीर चुप नहीं बैठने वाला। पिटाई का बदला लेने का मौका नहीं चुकेगा।
इतना विस्फोटक कैसे आया?
अभी कुछ दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने वाला Dr आदिल अहमद राठेर 24 अक्टूबर, 2024 तक GMC अनंतनाग में काम करने वाला रेजिडेंट डॉक्टर सहारनपुर से गिरफ्तार हुआ जिसके लॉकर से AK47 और अन्य आतंकवाद से संबंधित सामग्री मिली।
उसी के गैंग का एक अन्य डॉक्टर doctor - Muzammil Shakil कल फरीदाबाद से पकड़ा गया और AK -47 लेकर चलने वाली लखनऊ की उसकी गर्ल फ्रेंड डॉ शाहीन शाहिद को भी फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। डॉ मुजम्मिल के एक ठिकाने से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला, जिसे आठ बड़े और चार छोटे सूटकेस में छुपाकर रखा गया था। उसके दूसरे ठिकाने से 2563 किलो विस्फोटक बरामद हुआ।
![]() |
| लेखक चर्चित YouTuber |
डॉ मुजम्मिल एक मौलाना से 3 महीने पहले किराए पर लिए घर में रह रहा था और मौलाना को भी पकड़ा लिया गया है।
पुलिस को मुजम्मिल की निशानदेही पर एक स्विफ्ट कार मिली, जिसमें से क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 राउंड बरामद हुए। इसके अलावा एक पिस्टल, 83 राउंड बरामद हुए. इसके अलावा एक पिस्टल, 8 राउंड, दो मैगजीन और दो खाली खोखे भी मिले।
ये सभी हथियार उसी स्विफ्ट कार से बरामद किए गए जो अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करने वाली एक महिला डॉक्टर की बताई जा रही है और वही डॉ मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड है।
मुजम्मिल भी इसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में काम करता है।
जैश-ए-मोहम्मद मसूद अजहर (UN द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित) का बनाया संगठन है और दूसरा संगठन Ansar Ghazwat-ul-Hind भी अल कायदा से जुड़ा संगठन है। इन दोनों के module को फरीदाबाद से डॉक्टरों की गिरफ़्तारी से ध्वस्त कर दिया गया।
एक डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद भी गुजरात ATS द्वारा पकड़ा गया है जो ISIS module के लिए काम कर रहा था।
बिहार चुनाव में ओवैसी द्वारा प्रोपेगेंडा किया जा रहा था कि ढाई परसेंट वाला डिप्टी CM बनेगा और 18% वाले दरी बिछाने वालों की कौम को कुछ नहीं मिलेगा।
अब ओवैसी बताए ये जो सब डॉक्टर आतंकी हमले की साजिश में पकड़े गए, वो क्या दरी बिछाने वाले हैं और क्या उन्हें डिप्टी CM या CM बना दिया जाए?
कुछ और उदाहरण दे रहा हूं जिन्हें किसी मायने में “दरी बिछाने” वाले मुसलमान नहीं कहा जा सकता।
तौफीक आलम जिसने तेजस्वी को धमकी दी “आँखे उठाओगे तो आंख निकाल लेंगे, उंगली दिखाओगे तो उंगली काट देंगे, जुबान संभाल कर नहीं बोलोगे तो जुबान काट देंगे”;
पुणे का मुस्लिम डॉक्टर Respected Anaesthesiologist Adnan Ali Sarkar जुलाई 2023 में NIA द्वारा आतंकी गतिविधियों के किया गया गिरफ्तार;
अक्टूबर, 2025 में महाराष्ट्र ATS द्वारा पुणे से गिरफ्तार Software Engineer Zubair Hangargekar जो अलकायदा से संबंधित था;
दिल्ली को दहलाने की साजिश करने वाला 20 साल का CA का छात्र अदनान खान भोपाल से 18 अक्टूबर को गिरफ्तार और उसका 19 साल का साथी मोहम्मद खान दिल्ली के साकेत नगर से गिरफ्तार - उन्होंने दीपावली को दिल्ली को दहलाने की साजिश की थी;
जैसलमेर में बस में आग लगने से 20 लोगों को मारने वाली जैन ट्रेवल्स की कंपनी का मालिक तुराब अली और ड्राइवर शौकत अली।
ये कुछ नाम हैं जो “दरी बिछाने” वाले नहीं है। दरी बिछाने वाले तो अधिकतर “पसमांदा” मुसलमान होते हैं उन्हें मूर्ख बना कर उनके वोट लिए जाते है और इस्लाम के नाम पर दंगे कराने में काम लिया जाता है। उनके नाम पर डिप्टी CM बना भी दोगे ओवैसी, तब भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।

No comments:
Post a Comment