प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (11 नवंबर 2025) को भूटान पहुँचे तो सबसे पहले दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट पर बात कर भावुक हो गए। पीएम मोदी ने धमाके में पीड़ितों के परिवारों के लिए दुख व्यक्त किया। साथ ही धमाके की साजिश रचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
मोदी ने संबोधन की शुरुआत ही दिल्ली ब्लास्ट पर बात करते हुए की। उन्होंने कहा, “आज मैं यहाँ बहुत भारी मन से आया हूँ। दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूँ। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रातभर इस घटना की जाँच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। विचार-विमर्श किया। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियाँ इस षडयंत्र की तह तक जाएँगी। इसके पीछे के षडयंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
#WATCH थिम्पू, भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का दिन भूटान के लिए, भूटान के राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बहुत अहम है। सदियों से भारत और भूटान का संबंध बहुत ही गहन आत्मीय और सांस्कृतिक रहा है। इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर… pic.twitter.com/wTUrr8zTk2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान में ग्लोबल फीस्ट प्रेयर कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे है। इस दौरान विश्वभर से आए संत शांति की प्रार्थना करेंगे। पीएम मोदी ने भूटान में अपने संबोधन में भगवान बुद्ध का भी वर्णन किया। साथ ही मैजेस्टी फोर्थ किंग के 70वें जन्मदिन समारोह के अवसर पर उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला।
Landed in Bhutan. Grateful to Prime Minister Tobgay for the warm and gracious welcome at the airport. This visit reflects the deep bonds of friendship and cooperation shared between our two nations. India and Bhutan enjoy a time-tested partnership anchored in trust, goodwill and… pic.twitter.com/bbivxSyfU6
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025
भारत-भूटान के संबंध समृद्ध और सशक्त: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने भारत और भूटान के बीच संबंध पर भी बात की। पीएम ने कहा, “भारत और भूटान सिर्फ सीमाओं से नहीं बल्कि संस्कृतियों से भी जुड़े हैं। हमारा रिश्ता मूल्यों, भावनाओं, शांति और प्रगति का है। भारत और भूटान के संबंध सशक्त और समृद्ध हैं। हम मुश्किलों में भी साथ थे। चुनौतियों का सामना भी मिलकर किया। प्रगति की ओर भी हमारा साथ मजबूत हो रहा है।”
भारत-भूटान के बीच कई परियोजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और भूटान के बीच शुरू होने जा रही कई परियोजनाओं की जानकारी दी। पीएम ने कहा, “आने वाले समय में गेलेभू और समत्से शहरों को भारत के रेल नेटवर्क से जोड़ने का फैसला लिया गया है। इससे भूटान की इंडस्ट्री, किसान और विशान मार्केट तक भारत का एक्सेस बेहतर हो जाएगा। हम बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी आगे बढ़ रहे हैं। भारत गैलेभू के पास इमिग्रेशन चेक प्वाइंट भी बना जा रहा है। ताकि यहाँ आने वाले विजिटर्स और इन्वेस्टर्स को और प्रगति मिल सके।”
दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए भूटान में शोक
भूटान में दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद भूटानी नेतृत्व ने भी पीड़ितों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। महामहिम भूटान नरेंश ने चांगलीमेथांग स्टेडियम में हजारो की संख्या में लोगों के साथ पीड़ितों के लिए प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment