आज(11 नवम्बर 2025) को फरीदाबाद पुलिस ने एक किराये के मकान से 50/60 किलो विस्फोटक बरामद होने का मतलब है कि आतंकियों की भारत में जबरदस्त धमाके की साज़िश थी। इतना ही नहीं डॉ शाहीन शहीद को महिलाओं को गैंग में शामिल करने का जिम्मा था। छापों में गिरफ्तारियां थमने का नाम नहीं ले रही। सभी का जैश-ए-मोहम्मद से तार जुड़े के सबूत मिल रहे हैं।
अभी तक पाकिस्तान तो क्या भारत में बैठे किसी भी पाकिस्तान समर्थक और मुस्लिम कट्टरपंथियों का कोई बयान नहीं आया, जो अपने आपमें बहुत हैरान करने की बात है। पाकिस्तान के साथ-साथ इन सब को भी शायद डर सता रहा है। आतंकियों के लिए आधी रात को अदालत खोलने वाले जजों को भी सतर्क होना होगा। क्योकि चर्चा यह भी है कि भारत में बन रहे पाकिस्तान और उनके समर्थकों पर प्रहार करने पर गहन विचार चल रहा है।
दिल्ली में लाल किला के सामने सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम हुए हाई-इंटेंसिटी धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। लाल किले के सामने हुआ ये धमाका ह्यूंडई i20 कार में हुआ, जो गुरुग्राम नॉर्थ (HR 26)-हरियाणा से रजिस्टर्ड बताई जा रही है। इस धमाके से सीधे जुड़े कम से कम 1 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट में इस्तेमाल हुई i-20 कार सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालाँकि, पूछताछ के दौरान सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह कार आगे किसी और को बेच दी थी। अभी असली मालिक का पता लगाने में टीम जुटी हैं।ब्लास्ट जिस कार में हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (फोटो साभार: Republic)
ये धमाका शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ, जो ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर और एक जैन मंदिर के करीब है। इसमें दस लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर से ज्यादा घायल हुए।
धमाका इतना तेज था कि कई और गाड़ियाँ आग की चपेट में आ गईं और पास की दुकानों के शीशे टूट गए। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार में तीन लोग सवार थे। एक अधिकारी ने कहा, “हम कार का रजिस्ट्रेशन और धमाके से पहले की मूवमेंट ट्रेस कर रहे हैं।” इस दौरान फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी लाल किला धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाल ली। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से बात की और कई एजेंसियों को जाँच में लगाने का आदेश दिया। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें जाँच में जुड़ी हैं, पास के इलाके के CCTV फुटेज चेक हो रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक भी की।(FSL) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) ने मौके से सैंपल इकट्ठे किए।
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah holds a meeting with Delhi Police CP Satish Golcha and a team of doctors at Lok Nayak Hospital. pic.twitter.com/qxK8RPogDG
— ANI (@ANI) November 10, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से फोन पर बात करने के बाद उन्होंने कहा, “आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली के लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक ह्यूंडई i20 कार में धमाका हुआ। इससे कुछ पैदल चलने वाले लोग घायल हुए और कई गाड़ियाँ खराब हो गईं। शुरुआती खबरों के मुताबिक कुछ लोगों की जान भी चली गई है। धमाके की सूचना मिलते ही 10 मिनट में दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अब NSG, NIA और FSL की टीमें पूरी जाँच कर रही हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने गृह मंत्री शाह से फोन पर बात की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
हरियाणा में विस्फोटक का सुराग संदेह बढ़ा रहा
धमाके से करीब आठ घंटे पहले ही हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने फरीदाबाद में बड़ा आतंकी सामान पकड़ा था। करीब 2900 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, हमलावर हथियार और कम्युनिकेशन डिवाइस बरामद हुए।
फरीदाबाद छापे में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), हरियाणा ATS और NIA ने मिलकर कई लोगों को पकड़ा, जिनमें अल फलाह अस्पताल के दो डॉक्टर, मेवात का एक मौलवी और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े कई संदिग्ध शामिल हैं। अधिकारियों ने इसे ‘मेडिकल-टेरर नेक्सस’ बताया, जहां ट्रेंड प्रोफेशनल्स IED बनाने के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट और सेफ हाउस दे रहे थे।
जाँच से जुड़े अधिकारी कर्ता अब देख रहे हैं कि लाल किला धमाका और फरीदाबाद बरामदगी जुड़े हैं या नहीं। धमाके वाली कार का हरियाणा रजिस्ट्रेशन और उसी राज्य से विस्फोटक पकड़े जाना संयोग नहीं लग रहा।
No comments:
Post a Comment