एक मामला वामपंथी नेता का, जब खुद पर बीती तो सारा “सेकुलरिज्म” का भूत उतर गया, ऐसा सुप्रीम कोर्ट के हर जज और "सेकुलरिज्म" की वकालत करने वाले वकीलों के घर में भी होना चाहिए

हदिया के पिता अशोकन केएम 
सुभाष चन्द्र

इलाहाबाद हाई कोर्ट को धता बता कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने देश में इमरजेंसी लगा संविधान में Secular शब्द डाल हिन्दुओं को गुमराह करने का दुस्साहस किया। जिसे pseudo secularists आज तक हिन्दुओं को गुमराह कर रहे हैं और हिन्दू इस मकड़जाल से बाहर नहीं आ पा रहा, जो उनके दिमागी दीवालापन और गुलामी मानसिकता का सबसे बड़ा सबूत है।     

वर्ष 2016 में केरल की एक लड़की Akhila Asokan मुस्लिम बन गई और Hadiya बन कर Shafin Jahan से निकाह कर लिया - उसके बाप ने सर पटक पटक कर दुखड़ा रोया कि वह ISIS के चंगुल में फंस गई है। केरल हाई कोर्ट ने उसके पिता के “love jihad के आरोप को सही मानकर 2017 में उसका विवाह खारिज कर दिया - NIA ने केस भी दर्ज कर लिया था

लेखक 
चर्चित YouTuber 
मामला कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट ले गया कि वह लड़की बालिग है और उसे अपने जीवन के बारे में फैसला करने का अधिकार है सुप्रीम कोर्ट ने मार्च, 2018 में हाई कोर्ट के निर्णय को पलट कर Hadiya का निकाह फिर से बहाल कर दिया

दिसंबर, 2023 में Hadiya और Shafin Jahan का तलाक हो गया उसने किसी और से निकाह कर लिया और Hadiya ने खुद यह स्वीकार किया कि दूसरे व्यक्ति के साथ उसकी शादी उसका अपना फैसला था और वह अब खुश है NIA ने भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद केस बंद कर दिया था

अब केरल का ही एक और मामला सामने आया है और Hadiya का किस्सा मैंने इसलिए लिखा कि पता चल सके कि सुप्रीम कोर्ट किसी के परिवार में किस हद तक दखल देता है और नए मामले में व्यक्ति का रसूख देखकर कोई कुछ करने को तैयार नहीं हैं

फिल्म The Kerala Story का वामपंथी सरकार और अन्य सेकुलर कीड़ों ने जमकर विरोध किया था और विरोध करने वालों में केरल का वामपंथी नेता PV Bhaskaran भी अग्रणी था जिसने फिल्म को Fake Propaganda बताया था जबकि फिल्म बड़े पैमाने पर केरल में हो रहे Love Jihad के जरिए धर्मान्तरण पर बनाई गई थी 

लेकिन अब उसी भास्करन की 35 वर्षीय बेटी संगीता ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि वह एक मुस्लिम आदमी से प्यार करती है लेकिन मेरे पिता ने मुझे घर में बंधक बना लिया है और मुझे टार्चर किया जा रहा है उस मुस्लिम व्यक्ति के बारे में बाप ने कहा है कि वह अपनी फूल से बेटी  को पहले से विवाहित मुस्लिम जिसके पहले से 4 बच्चे हैं, के साथ जाने की इज़ाज़त कैसे दे दूं? हालांकि उस आदमी की बीवी ने कहा है कि उसके दो बच्चे हैं लेकिन उसका पति संगीता के लिए उसे बर्बाद कर देना चाहता है

भास्करन का कहना है कि घर की संपत्ति में डेढ़ करोड़ का हिस्सा संगीता है और रशीद उसकी दौलत के पीछे है जबकि वह एक Physiotherapist होने के नाते दावा करता है कि वह संगीता को चलने फिरने में सक्षम कर सकता है संगीता का भी तलाक हो चुका है और उसका एक 13 वर्ष का बेटा है लेकिन एक दुर्घटना में वह दोनों पैरों से अपाहिज हो गई थी (Paraplegic)

रशीद को भास्करन ने पूछा कि (ऐसा रशीद ने बताया) शादी करके वह उसकी बेटी को मुस्लिम तो नहीं बनाएगा जिस पर रशीद ने उसे भरोसा दिया कि वह अपना धर्म और संगीता अपना धर्म निभाते रहेंगे उसकी बीवी ने कहा है कि रशीद ने उसका जीवन बर्बाद किया है और अब संगीता का भी कर देगा

संगीता ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की और हाई कोर्ट में Habeas Corpus petition दायर की किसी मित्र की मदद से और हाई कोर्ट में Online पेश भी हुई लेकिन भास्करन के रसूख की वजह से पुलिस और हाई कोर्ट ने केस खारिज कर दिए 

अवलोकन करें:- 

‘The Kerala Story' फिल्म को प्रोपेगंडा फिल्म बताने वाले वामपंथियों की लड़कियों के Love Jehad का शिकार होने पर ले

संगीता का आरोप है कि 5 साल पहले जब उसे तलाक के बाद मुआवजे के मिली राशि और गोल्ड भी पिता ने रख लिया और अब मेरे इन्शुरन्स के लिए घर में रख रहे है लेकिन प्रताड़ित कर रहे हैंभास्करन ने संगीता को यह कहा बताते हैं कि “communism” घर के बाहर ही ठीक है, घर में लाने की जरूरत नहीं है

ये लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को मजाक में उड़ाना सेकुलर कीड़ों का फैशन बन गया है जिनमें सुप्रीम कोर्ट के जज भी बहुत बड़ा रोल अदा कर रहे है और देश को शरिया की तरफ धकेल रहे हैं, हिंदुओं के दर्द तब समझ आएगा जब इनके परिवारों को ये खुद भुगतना पड़ेगा 

No comments: