Daman, Diu, Dadra & Nagar Haveli में मिली बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से मीडिया में मातम; क्या छपरा में RJD का समर्थन करने से खेसारी लाल यादव की मार्केट हो गई खराब?

                                                               खेसारी लाल यादव

Daman, Diu, Dadra & Nagar Haveli में हुए चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत का बिहार पर असर डालेगा। हैरानी की बात है कि सारे मीडिया में बीजेपी की इस भयंकर जीत से मातम छा गया है। यहां 75% सीटें बीजेपी ने निर्विरोध जीती हैं। 

बिहार विधानसभा चुनाव जातिगत और बाहुबलियों की सियासत पर आधारित क्यों न हो, लेकिन कुछ तीसमार खां बने फिर रहे नेताओं के सियासत पर भी बहुत असर डालने वाला है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि INDI गठबंधन में शामिल पार्टियां कांग्रेस को ही बाहर कर सकती है। अगर चुनाव में INDI गठबंधन को हार का सामना करना पड़ता है तो उसकी जिम्मेदार कांग्रेस होगी। जिस तरह भाई(राहुल) और बहन(प्रियंका) भड़काऊ बयानबाज़ी कर रहे हैं उसका जनता में गलत असर पड़ रहा है। जबकि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के जंगल राज की छवि से बचते हुए मोदी पर हमला करते हुए  मतदाताओं से RJD के लिए वोट मांग रहे हैं। जबकि गाँधी परिवार भड़काऊ बयानबाज़ी कर गलत सन्देश दे रहा है।          

बिहार चुनाव की सरगर्मी में छपरा पहुँची ऑपइंडिया टीम ने पाया कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की चमक फीकी पड़ गई है। RJD ने उन्हें टिकट दिया, लेकिन लोग कहते हैं, “ये तो पैराशूट से उतरे हैं, छपरा को जानते तक नहीं।”

एक दुकानदार बोले, “जंगलराज को अच्छा बता रहे हैं, लालू के समय की लूट-मार भूल गए क्या?” खेसारी के पुराने फैन भी नाराज हैं। एक युवक ने कहा, “फिल्मों में हीरो थे, अब वोट माँगने आए तो जंगलराज का बचाव कर रहे। सेलिब्रिटी स्टेटस सिर्फ रीलों तक था, रियल में फेल रहेगा सब।”

इस दौरान महिलाओं ने कहा कि खेसारी की बातों से आम जनता की बातें गायब है, वो सिर्फ स्टारडम बेच रहे। अनुराग मिश्रा की ग्राउंड रिपोर्ट में साफ है – छपरा में खेसारी की मार्केट डाउन होने से RJD को नुकसान पहुँच रहा है।


No comments: