पश्चिम बंगाल : इंसानी गोश्त खाने के लिए फिरदौस आलम ने गला रेतकर बुजुर्ग को मार डाला, पानी से धोकर छिपा रखी थी लाश

                                             नरभक्षी गिरफ्तार (फोटो साभार: India Today)
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने फिरदौस आलम नाम के युवक को नरभक्षण के इरादे से बुजुर्ग की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के निठारी कांड की याद ताजा कर रहा है और पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक एक बुजुर्ग था जो श्मशान घाट के पास बनी झोपड़ी में रहता था। शनिवार (10 जनवरी 2025) की दोपहर उसका शव कुसर हाट के पास एक तालाब के किनारे मिला। हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी। मृतक के गले और गर्दन पर गहरे घाव थे।

एक स्थानीय व्यक्ति ने आरोपित को तालाब के पास शव धोते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हत्या के बाद आरोपित ने शव को पानी के नल के पास ले जाकर साफ किया और फिर छिपा दिया। पुलिस जाँच में पता चला कि आरोपित का इरादा शव के कुछ हिस्सों को खाने का था।

आरोपी फिरदौस आलम थोराइखाना गाँव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार वह नशे की हालत में था। हत्या के बाद उसने शव को घर ले जाकर साफ किया था। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि माँस खाने के उद्देश्य से हत्या की।

दिनहाटा के एसडीपीओ धीमन मित्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आरोपित ने प्रारंभिक बयान में कबूल किया है कि उसने माँस खाने के लिए हत्या की थी। उन्होंने कहा, “आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अभिरक्षा में उससे पूछताछ चल रही है।”

पुलिस को स्थानीय स्रोतों से जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर रविवार (11 जनवरी 2026) की रात आरोपित को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को उसे दिनहाटा सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने चार दिन की पुलिस कस्टडी दी।

मृतक श्मशान घाट के पास रहता था, इसलिए आरोपित के लिए वह आसान निशाना था। पुलिस आरोपित की मानसिक स्थिति और पिछले रिकॉर्ड की भी जाँच कर रही है।

यह नरभक्षण का दुर्लभ मामला है। फिलहाल इलाके में लोग सहमे हुए हैं और सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

No comments: