Showing posts with label #Amir Khan. Show all posts
Showing posts with label #Amir Khan. Show all posts

अरे , आमिर खान तो थूकने वाला निकला

आमिर खान ने दिल फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ ये गंदी हरकत कर दी थी, जिससे वह इतनी गुस्सा हो गई थी कि उन्हें मारने दौड़ पड़ी थी। फिल्म के गाने ‘खंबे जैसी खड़ी है…’ की शूटिंग के समय आमिर खान ने माधुरी को बताया कि वह लोगों का हाथ देखने में माहिर हैं। यह सुनते ही माधुरी ने अपना हाथ बढ़ा दिया, लेकिन आमिर ने पहले तो उनके हाथ की ओर देखा फिर उस पर थूक दिया।

इसी तरह आमिर खान ने फिल्म इश्क के दौरान जूही चावला से कहा कि वो हाथ देखना जानते हैं। जूही ने तुरंत अपना हाथ आगे बढ़ा दिया। इसके बाद आमिर उनके हाथ पर थूक कर भाग गए। जूही इस हरकत से इतनी नाराज हुईं कि कई साल तक उन्होंने आमिर खान से बात नहीं की। उस फिल्म की बाकी शूटिंग भी बिना किसी बातचीत के पूरी हुई थी।

आमिर खान 24 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके अभिनेत्रियों के हाथ पर थूकने की चर्चा हो रही है।