आखिर पाकिस्तान के खिलाफ कांग्रेस क्यों नहीं बोल सकती? मुंबई हमले होने पर पाकिस्तान पर कार्यवाही करने की बजाए "हिन्दू आतंकवाद" और "भगवा आतंकवाद" कहकर पाकिस्तान के बचाव में लगी रही और अब जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की ने जिस तरह से पाकिस्तान की मदद की, उसको लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। लोग तुर्की के बॉयकॉट का अभियान चला रहे हैं। इसी बीच बुधवार, 14 मई को कांग्रेस की और से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सीनियर लीडर जयराम रमेश और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा से तुर्की के बॉयकॉट को लेकर सवाल पूछे गए तो वे जवाब देने से कतराते नजर आए। जयराम रमेश और पवन खेड़ा पत्रकारों को टरकाने के साथ माइक को एक-दूसरे के पास सरकाते दिखे।
जहाँ तक बॉयकॉट की बात है समस्त मुस्लिम देशों को चीन के हर उत्पादन का बॉयकॉट करना चाहिए था। लेकिन भारत तो क्या हर मुस्लिम देश उस चीन को गले लगाए हुए है जहाँ रोजे रखना तो दूर नमाज तक पर पाबन्दी लगा रखी है। भारत में कट्टरपंथी मुसलमानों को कभी तीन तलाक, कभी बुर्का तो कभी हिजाब के नाम पर भड़काता रहता है लेकिन चीन में मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर #boycottChina क्यों नहीं करते? कट्टरपंथी तो क्या कांग्रेस भी खामोश है, क्यों? राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल में सीक्यांग जैसे इलाकों में उइगर मुसलमानों पर काफी सख्ती बरती गई है। बीजिंग उइगर मुसलमानों के अलगावादी और चरमपंथी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह जताता रहा है।
गौरतलब है कि चीन मे करीब दो करोड़ मुसलमान हैं। चीन में इस्लाम सहित कुल पांच धर्मों को मान्यता दी गई जिनमें ताओ, कैथोलिक और बौद्ध धर्म भी शामिल हैं। चीन की इस बात के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना का शिकार होना पड़ा है कि उसने 10 लाख से से ज्यादा उइगर मुसलमानों को सीक्यांग के इनडॉक्ट्रिनेशन शिविरों में रखा है, जहां उनमें कथित देशभक्ति के बारे में ब्रेनवाश किया जाता है।
Amid 'Boycott Turkey' chorus, Congress evades question on Turkey — #Watch.
— TIMES NOW (@TimesNow) May 15, 2025
The entire nation is boycotting Turkey, in terms of trade and tourism, but Congress is running away because they see a votebank behind it. For Congress, it’s votebank first, nation later: @rpsinghkhalsa… pic.twitter.com/SOQscXwv9F
दोनों नेताओं के एक-दूसरे की ओर माइक पास करते हुए सवाल को टालने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस को ट्रोल करने के साथ तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग किस तरह से कांग्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं…
काँग्रेस से ज्यादा बेशर्म पार्टी नहीं देखी होगी.
— Apurva Singh (@iSinghApurva) May 14, 2025
सबको पता है... टर्की ने कितना पाकिस्तान का साथ दिया.
पत्रकार ने काँग्रेस से सिर्फ 'बॉयकॉट' टर्की पर सवाल किया.
काँग्रेस नेता एक दूसरे की तरफ माइक करते नज़र आए... फिर कहते है बाद में जवाब देंगे, शर्मनाक। pic.twitter.com/XKCG9F35p3
रिपोर्टर- सर क्या टर्की बॉयकॉट का काँग्रेस समर्थन करती है?
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) May 14, 2025
जयराम- आप बोलिये
खेरा- नहीं नहीं आप बोलिये
दोनों ने जवाब नहीं दिया!
पाकिस्तान को हथियार देने वाले तुर्की का बॉयकॉट नहीं कर सकते, क्योंकि राबर्ट वाड्रा ने वहां काँग्रेस कार्यालय खोला है?
pic.twitter.com/hfkcei4Hru
समय और संदर्भ दोनों बदल गए हैं।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 14, 2025
फिर भी आज़ादी से पहले खिलाफत आंदोलन में कूदनेवाली कांग्रेस आज भी तुर्की का नाम लेने से लजा रही है।
ग़ज़ब प्रेम है।
देश जाए भांड़ में।#Turkiye pic.twitter.com/0k5B9ebZNZ
जब पूरा देश तुर्की के विरोध में खड़ा है |
— THE JAT ASSOCIATION (@Jatassociation) May 14, 2025
तब कांग्रेसी तुर्की के विरोध में एक बयान तक नहीं दे रहे हैं | pic.twitter.com/4Oa3ZiunDb