Showing posts with label #boycottChina. Show all posts
Showing posts with label #boycottChina. Show all posts

तुर्की के बॉयकॉट के सवाल पर पत्रकारों को टरकाते और माइक सरकाते नजर आए कांग्रेस नेता, वीडियो हो रहा वायरल; मुसलमान #boycottChina क्यों नहीं करते? चीन के आगे कट्टरपंथियों ने क्यों घुटने टेक दिए?


आखिर पाकिस्तान के खिलाफ कांग्रेस क्यों नहीं बोल सकती? मुंबई हमले होने पर पाकिस्तान पर कार्यवाही करने की बजाए "हिन्दू आतंकवाद" और "भगवा आतंकवाद" कहकर पाकिस्तान के बचाव में लगी रही और अब जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की ने जिस तरह से पाकिस्तान की मदद की, उसको लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। लोग तुर्की के बॉयकॉट का अभियान चला रहे हैं। इसी बीच बुधवार, 14 मई को कांग्रेस की और से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सीनियर लीडर जयराम रमेश और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा से तुर्की के बॉयकॉट को लेकर सवाल पूछे गए तो वे जवाब देने से कतराते नजर आए। जयराम रमेश और पवन खेड़ा पत्रकारों को टरकाने के साथ माइक को एक-दूसरे के पास सरकाते दिखे।

जहाँ तक बॉयकॉट की बात है समस्त मुस्लिम देशों को चीन के हर उत्पादन का बॉयकॉट करना चाहिए था। लेकिन भारत तो क्या हर मुस्लिम देश उस चीन को गले लगाए हुए है जहाँ रोजे रखना तो दूर नमाज तक पर पाबन्दी लगा रखी है। भारत में कट्टरपंथी मुसलमानों को कभी तीन तलाक, कभी बुर्का तो कभी हिजाब के नाम पर भड़काता रहता है लेकिन चीन में मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर #boycottChina क्यों नहीं करते? कट्टरपंथी तो क्या कांग्रेस भी खामोश है, क्यों? राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल में सीक्यांग जैसे इलाकों में उइगर मुसलमानों पर काफी सख्ती बरती गई है बीजिंग उइगर मुसलमानों के अलगावादी और चरमपंथी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह जताता रहा है

गौरतलब है कि चीन मे करीब दो करोड़ मुसलमान हैं चीन में इस्लाम सहित कुल पांच धर्मों को मान्यता दी गई जिनमें ताओ, कैथोलिक और बौद्ध धर्म भी शामिल हैं चीन की इस बात के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना का शिकार होना पड़ा है कि उसने 10 लाख से से ज्यादा उइगर मुसलमानों को सीक्यांग के इनडॉक्ट्र‍िनेशन शिविरों में रखा है, जहां उनमें कथित देशभक्ति के बारे में ब्रेनवाश किया जाता है 

दोनों नेताओं के एक-दूसरे की ओर माइक पास करते हुए सवाल को टालने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस को ट्रोल करने के साथ तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग किस तरह से कांग्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं…