Showing posts with label Environment activist. Show all posts
Showing posts with label Environment activist. Show all posts

CAA विरोधी मेधा पाटेकर को शरणार्थियों ने खदेड़ कर भगाया, कहा- हिम्मत है तो Pak में रह कर दिखाओ

पाक शरणार्थी, मेधा पाटेकरनागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर पाकिस्तान से भारत आए पीड़ित शरणार्थियों में ख़ुशी की लहर है। इस क़ानून से उन सभी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने का राह प्रशस्त हो गया, जिन्हें अल्पसंख्यक होने की वजह से तीनों पड़ोसी इस्लामिक देशों अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके तहत ऐसे शरणार्थी आएँगे, जो दिसंबर 31, 2014 के पहले से भारत में रह रहे हैं। इस क़ानून को लेकर विपक्षी नेतागण पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है और उपद्रवियों व पुलिस के बीच कई जगह झड़प हुई है।
गुरुवार (दिसंबर 19, 2019) को वामपंथी नेताओं ने जगह-जगह निकल कर विरोध प्रदर्शन किया। कथित इतिहासकार रामचंद्र गुहा और ख़ुद को किसान नेता बताने वाले योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसी क्रम में पर्यावरण एक्टिविस्ट मेधा पाटेकर भी विरोध करने पहुँचीं, लेकिन पाक से आए हिन्दू शरणार्थियों ने उन्हें खदेड़ दिया। शरणार्थियों ने मेधा पाटेकर को खदेड़ते हुए कहा कि जो लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं, वो पाकिस्तान में रह कर दिखाएँ। नीचे संलग्न किए गए वीडियो में देखें:

वहाँ उपस्थित एक बच्चे ने भी मेधा पाटेकर की बात नहीं सुनी और उन्हें ज़ोर से फटकारा। पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए शरणार्थियों के बीच मोदी सरकार के इस क़ानून को लेकर ख़ुशी का माहौल है क्योंकि उन्हें वही सारे अधिकार मिलने जा रहे हैं, जो एक आम भारतीय नागरिक को मिलता है।