Showing posts with label Imamuddin. Show all posts
Showing posts with label Imamuddin. Show all posts

उत्तर प्रदेश : ‘सब अल्लाह की देन’: हापुड़ की 42 साल की गुड़िया ने 12वें बच्चे को दिया जन्म, बच्चों ने बताया- अब्बू काम-धंधा नहीं करते, बस शराब पीते हैं और अम्मी को गालियाँ देते हैं

                                                 गुड़िया और परिवार (साभार: TV9 भारतवर्ष)
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाले इमामुद्दीन और गुड़िया के घर 12वीं बार किलकारी गूँजी। पिलखुवा कस्बे के बजरंगपुरी मोहल्ले में रहने वाली 42 साल की गुड़िया ने गुरुवार (28 मार्च 2025) को मेरठ ले जाते वक्त एंबुलेंस में अपनी बेटी को जन्म दिया। उनका कहना है, “सब अल्लाह की देन है।” इमामुद्दीन और गुड़िया 12 बच्चे पैदा कर चुके हैं, जिनमें से 2 जुड़वाँ बच्चों की मौत हो गई थी, और एक बच्ची अपने जेठ को दे दिया। अब 9 बच्चे उनके पास हैं।
गौरतलब 2024 चुनाव में News18 की एंकर लुबिका लियाकत द्वारा मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मुस्लिम बहुल में जनता से संवाद करते एक मुस्लिम महिला जो महंगाई के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराने पर जब उसके परिवार की जानकारी लेने पर बड़े शान से 6 बच्चे होने की बात कहने पर उससे सवाल किया कि इतने बच्चे होने पर महंगाई के लिए मोदी जिम्मेदार क्यों? इतने बच्चे क्यों पैदा किए? वह भी बोली 'अल्लाह की देन है', कहने पर लुबिका ने पूछा 'अगर बच्चे अल्लाह की देन है फिर गुजारा नहीं होने पर मोदी जिम्मेदार क्यों? अब ऐसी सोंच वालों को क्या नाम दिया जाए?       

हालाँकि अस्पताल की सीएमएस का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताती हैं कि इमामुद्दीन और गुड़िया के घर ये 14वाँ बच्चा पैदा हुआ है। जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के बाहर ही बच्चा पैदा हो चुका था, बाद में अस्पताल में लाकर अन्य इलाज दिए गए। बच्चे का वजन 1800 ग्राम से ज्यादा है और उसे किसी तरह का खतरा नहीं है।

बड़े बेटे साहिल (24 साल) ने बताया कि अम्मी और नई बहन दोनों ठीक हैं। लेकिन हालात आसान नहीं हैं। गुड़िया का शौहर इमामुद्दीन शराबी है। जो कमाता है, सब शराब में उड़ा देता है। घर का खर्चा साहिल और उसका भाई मजदूरी करके चलाते हैं। साहिल कहता है, “अब्बू को बच्चों की परवाह नहीं, बस शराब पीते हैं और अम्मी को गालियाँ देते हैं।”

गुड़िया के सारे बच्चे अनपढ़ हैं, सिर्फ साहिल 8वीं तक पढ़ा है। वो अपने भाई-बहनों को घर पर थोड़ा-बहुत पढ़ाने की कोशिश करता है। परिवार 800 रुपये किराए के एक कमरे में रहता है।

दैनिक भास्कर ने अपनी ग्राउंड में रिपोर्ट में बताया है कि उनकी टीम गुड़िया के घर पहुँची। उनका घर सिर्फ 14×12 का एक कमरा है। अंदर ही किचन, चूल्हा, और चार बर्तन। खाने के डिब्बे खाली, कपड़े अलमारी में ठूँसे हुए। सोने के लिए तीन बिस्तर, बेड तक नहीं। गर्मी में साहिल और पिता बाहर सोते हैं। इस घर का किराया सिर्फ 800 रुपया महीने का है।

गुड़िया के हवाले से बताया गया है कि उसका निकाह करीब 18 साल की उम्र में हुआ था। वो मेरठ के स्थाई निवासी हैं। पहला बच्चा 1999 में ही हुआ, इस हिसाब से पहले बच्चे की उम्र करीब 26 साल की होगी। कई रिपोर्ट्स में गुड़िया की उम्र 50 साल बताई जा रही है। तो कई में 42 साल। ऐसे में पहले बच्चे की उम्र को ही देख लें तो गुड़िया की औसत उम्र 45 साल हो सकती है।

गुड़िया कहती है, “पहले शौहर अच्छा था, लेकिन शराब की लत ने सब बर्बाद कर दिया। अब वो अपनी कमाई सिर्फ शराब में उड़ाया है। घर चलाने के लिए मैं भी मजदूरी करती थी, लेकिन अब दोनों बेटे कमाते हैं।”

ये पूछा गया कि क्या वो आगे भी बच्चे पैदा करेगी, इस सवाल के जवाब में वो कहती है, “ये अल्लाह की मर्जी है।” घर में खाने का ठिकाना नहीं। सुबह खाएँ तो शाम की चिंता, शाम खाएँ तो सुबह की फिक्र। फिर भी गुड़िया सबकुछ अल्लाह पर छोड़ देती है।

गुड़िया की एक बेटी की शादी हो चुकी है, वो अपनी बेटी के साथ अम्मी से मिलने आई थी। बताया जा रहा है कि उस लड़की की उम्र सिर्फ 18-19 साल है, और उसकी शादी 2017 में ही हो गई थी, मतलब 13-14 साल की उम्र में ही… और अब वो खुद एक बच्ची की अम्मी है।

गुड़िया का सबसे बड़ा बेटा 24 साल का साहिल बताता है, “मैं वेल्डिंग करता हूँ, और छोटा भाई मजदूरी। उसी से घर चलता है। अब्बू तो अम्मी को घर न आने तक कहते हैं।” गुड़िया के पास उम्मीद बस अल्लाह है।

गुड़िया के बच्चों में साहिल (24), राहिल (23), समीर (20), रिहाना (19) शादीशुदा, इमराना (17), रमजानि (15), फैजान (13), अलीशा (6) और आरम (4) हैं। आरम को उसने अपने जेठ को दे दिया है। अभी नई बच्ची का नाम नहीं रखा गया है।