Showing posts with label Parking Dispute. Show all posts
Showing posts with label Parking Dispute. Show all posts

दिल्ली : तीस हज़ारी कोर्ट में वकील-पुलिस में झड़प

दिल्ली के 30 हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच शनिवार( नवम्बर 2) को हुई हिंसक झड़प में एक वकील घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक एक वकील पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गुस्साए वकीलों ने पुलिस के वाहनों को आग लगा दी और तोड़फोड़ की।
विवाद एक वकील की गाड़ी के पुलिस की गाड़ी से टकराने को लेकर हुआ था। पुलिस फायरिंग के बाद वकील भड़क गए। काफी देर तक अदालत परिसर में हंगामा चलता रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस बीच, वकील इस बात पर अड़े हुए हैं कि गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके दो सहयोगी घायल हो गए, इसमें एक पुलिस की गोलीबारी में घायल हुआ. हालांकि, पुलिस ने इनकार किया कि उसने गोली चलायी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्किंग के मुद्दे पर कुछ वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस होने के बाद घटना ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया.