Showing posts with label bribery-case. Show all posts
Showing posts with label bribery-case. Show all posts

पंजाब : रिश्वत मामले में AAP के विधायक को बचा रही पुलिस और मान सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार खत्म करने वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन आज वो आम आदमी पार्टी का संयोजक ना होकर भ्रष्टाचारियों का राष्ट्रीय संरक्षक बन गए हैं। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार चल रही है। इन दोनों सरकारों में मंत्री से लेकर नेता तक भ्रष्टाचार में लिफ्त है। एक के बाद एक घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। अब पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता पर रश्वित लेने के आरोप लगे हैं। विजिलेंस ने विधायक के पीए को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस रिश्वत मामले में विजिलेंस, पंजाब पुलिस और भगवंत मान सरकार विधायक को क्लीन चिट देकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

विजिलेंस ने बठिंडा रूरल से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता के करीबी रिशम गर्ग को 4 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। विजिलेंस ने आज (17 फरवरी, 2023) को रिशम गर्ग को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने रिशम को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जिस समय विजिलेंस ने यह कार्रवाई की, विधायक अमित रतन भी वहीं थे। गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक अमित रतन ने आरोपी रिशम गर्ग को अपना पीए मानने से ही इनकार कर दिया।

बठिंडा के सर्किट हाउस में देर रात तक चली पूछताछ के बाद विजिलेंस ने विधायक को रिश्वत केस से क्लीन चिट दे दी। विजिलेंस ने कहा कि खुद को विधायक के करीबी होने का दावा करने वाले को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। गुरुवार को बठिंडा सर्किट हाउस पहुंचे विधायक के पीए रिशम गर्ग ने जब गाड़ी में 4 लाख रुपये रखे तो विधायक अमित रतन उतरकर लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की तो रिशम गर्ग भागने लगा, लेकिन पकड़ा गया। उसके बाद विजिलेंस ने विधायक को भी हिरासत में ले लिया और सर्किट हाउस में पूछताछ शुरू कर दी। विजिलेंस ने कई घंटों तक आरोपी और आप विधायक से पूछताछ की।

दूसरी तरफ शिकायतकर्ता गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रितपाल कुमार अभी भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि विधायक ने खुद उनसे पांच लाख रुपये की मांग की थी। विधायक के कहने पर ही उसने सबसे पहले एक लाख रुपये की किश्त रिशम गर्ग को दी थी। 4 लाख अब देने आए थे। पुलिस ने अभी तक सिर्फ पीए रिशम गर्ग को ही गिरफ्तार किया है। वहीं विधायक को देर रात तक बठिंडा सर्किट हाउस में रखा गया और पूछताछ की गई, लेकिन बाद में विजिलेंस ने आप विधायक को सरकार के दवाब में छोड़ दिया। सरपंच पति प्रितपाल ने सबूत के तौर पर अपने पास विधायक की रिकॉर्डिंग होने का दावा किया है। 

अमित रतन कोटफत्ता आम आदमी पार्टी के तीसरे विधायक है, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। अमित रतन बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक चुने गए थे। पंजाब में इससे पहले आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय सिंगला और फौजा सिंह सरायरी पर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें अपनी मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। आप विधायकों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप पर अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदारी की बात करती है, लेकिन अब हर महीने उनके किसी मंत्री या विधायक का नाम भ्रष्टाचार के साथ जुड़ रहा है। जिनको सरकार की ओर से बचाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि भगवंत मान व केजरीवाल अमित रत्न को इसलिए तो नहीं बचा रहे कि रिश्वत का पैसा उन तक भी पहुंच रहा है?