बोया पेड़ बबूल का, आम कहाँ से होय कांग्रेस पर शत-प्रतिशत लागू हो रही है। जिस भीम सेना को मोदी विरोध में पाला, आज वही उसे जूते मारने को तैयार है।
राजस्थान के बाड़मेर से भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर (Bhim Sena Chief Nawab Satpal Tanwar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा के खिलाफ अपशब्द बोल रहा है। सतपाल तंवर ने कहा, “राजस्थान में अशोक गहलोत की खाल उतारकर उसका जूता बनाऊँगा और प्रियंका गाँधी के सिर में मारूँगा।”
भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर बोल रहे कि अशोक गहलोत की खाल उतारकर उसका जूता बनवाऊंगा और प्रियंका गांधी के सर में मारूंगा..... एक CM के लिए इतनी घिनौनी टिप्पणी, साथ ही प्रियंका गांधी, जो एक महिला हैं उनके लिए ऐसी भाषा का प्रयोग....वो भी कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में। pic.twitter.com/ZahMLck4th
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) February 21, 2023
भाई ये जितने जहरीले नाग (नक्सल,PFI, भीम+मीम) भारत में उन्मुक्त विचरण कर रहे है,सबको कांग्रेस ने ही दूध पिला कर बड़ा किया है,ये जिस प्रियंका गांधी को मारने की बात कर रहे है,इसके बड़े भाई रावण से अस्पताल में मिलकर प्रियंका गांधी मायावती का जवाब तैयार कर रही थी पिछले चुनाव में।
— राम मनोहर तिवारी (@_tiwary) February 22, 2023
यह वीडियो बाड़मेर में हुए एक कार्यक्रम है। ‘Ambedkarite People’s Voice’ नाम के फेसबुक पेज पर सोमवार (20 फरवरी, 2023) को नवाब सतपाल तंवर का पूरा वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वह लोगों को सम्बोधित करते हुए कहता है, “राजस्थान में अगर एक भी दलित भाई-बहन का पसीना भी गिरा, तो राजस्थान में खून की नदियाँ बहा दूँगा। हम पूरा देश हिलाना जानते हैं। कॉन्ग्रेस सरकार किसी वहम में ना रहें, वरना सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को इटली भेज देंगे।”
तंवर आगे कहता है, “भाजपा वालों को पाकिस्तान से बहुत प्यार है, उन्हें सीधा पाकिस्तान भेज देंगे। कहने का मतलब साफ है। ये भारत देश हमारा है। ये राजस्थान प्रदेश हमारा है। यहाँ पर इटली वाले क्यों राज करेंगे? भाजपा और कॉन्ग्रेस दोनों ही आरएसएस (RSS) की पैदाइश है। एक की जगह इटली में और दूसरे की पाकिस्तान में है। राजस्थान में सिर्फ दलित राज करेगा। मेघवाल राज करेगा। राजस्थान में चमार राज करेगा, वाल्मीकि राज करेगा। हम राजस्थान और देश को बँटने नहीं देंगे। हम यहाँ के मूल निवासी हैं। गुलामी की जिंदगी हमें बर्दाश्त नहीं है। कान खोलकर सुन ले अशोक गहलोत, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी। मैं राजस्थान में अशोक गहलोत की खाल उतारने आया हूँ। अशोक गहलोत की खाल उतारकर उसका जूता बनाऊँगा और उसे प्रियंका गाँधी के सिर पर मारूँगा।”
दलित नेता सतपाल तंवर राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी की खाल उतारने की धमकी दे रहा है @PoliceRajasthan ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करे ये अपराध अक्षम्य है।
— Ankit Tiwari 💯FB (@AnkitT_1992) February 22, 2023
भीम सेना चीफ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, “अब वो दलित नहीं रहा, जो अत्याचार को सहन करेगा। जो दलितों पर अत्याचार करेगा चूर-चूर हो जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अब दलित कलम भी चलाएगा, अब दलित गाड़ी भी चलाएगा। अब दलित मूँछ भी रखेगा, कोट-पेंट पहनेगा और साफ कपड़े भी पहनेगा। अब किसी मनुवादी में हिम्मत है तो भिड़ के दिखा दे। दलितों का शोषण करने वाले मनुवादियों का अब शोषण होगा।”
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अंकित तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “दलित नेता सतपाल तंवर राजस्थान के मुख्यमंत्री को खाल उतारने की धमकी दे रहा है। राजस्थान की पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करे, ये अपराध अक्षम्य है।”