Showing posts with label complete. Show all posts
Showing posts with label complete. Show all posts

दिल्ली शराब घोटाला : केजरीवाल के खिलाफ जाँच पूरी, अब 1100 करोड़ रूपए की प्रॉपर्टी कुर्क करने की तैयारी


दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी जहाँ लगातार इस मामले में अपनी संलिप्ता को नकार रही है तो वहीं जाँच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि उनकी इस केस में पार्टी के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जाँच पूरी हो गई है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी खुद ईडी ने दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने बताया है कि उनका ध्यान अब इस बात पर है कि 1100 करोड़ की अपराध आय के बराबर कौन सी संपत्तियाँ कुर्क की जाए। जाँच एजेंसी ने अब तक 244 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। इस रिपोर्ट के अनुसार ईडी के एक अधिकारी ने पहचान न छापने की शर्त पर बताया,  “अरविंद केजरीवाल और आप, आरोपित संख्या 37 और 38 के संबंध में हमारी जाँच पूरी हो गई है। अ्दालत ने हमारी टीम द्वारा दायर सभी आठ आरोप पत्रों का संज्ञान लिया है और अधिकांश आरोपितों को जमानत देने से इनकार कर दिया है। हम अब अपराध की शेष राशि का पता लगाने और उसे जब्त करने की प्रक्रिया में हैं।”

इसी रिपोर्ट के अनुसार ईडी के ही एक दूसरे अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वह लोग अब इस मामले में तेजी से सुनवाई के लिए कोशिश करेंगे, क्योंकि इसमें 40 आरोपित, सैकड़ों गवाह और हजारों पन्नों में दस्तावेजी सबूत हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में दायर की गई अपनी चार्जशीट में शराब घोटाला मामले का सरगना सिर्फ दिल्ली सीएम को बनाया हुआ है। उन्होंने दिल्ली सीएम पर लगे आरोपों की पुष्टि के लिए ओंगोल से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और व्यवसायी पी सरथ रेड्डी के बयानों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा उन्होंने आरोप पत्र में दावा किया है कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी विजय नायर ने गोवा और पंजाब में चुनावी फंडिंग के लिए 100 करोड़ रुपए की कथित रिश्वत की माँग की थी। इसमें से 45 करोड़ का सीधा फायदा आप को हुआ था।

जाँच पूरी होने के बीच AAP मंत्री आतिशी मार्लेना का आरोप, भाजपा अध्यक्ष ने कहा सिर्फ बेल लेने के लिए हो रहा सब

आम आदमी पार्टी के खिलाफ जाँच पूरी होने को लेकर आई रिपोर्ट के बीच पार्टी की मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में खतरे में हैं। उनका बीपी शुगर लेवल डिप हो रहा है। वह पिछले 30 साल से डायबिटीज के मरीज हैं। ऐसे में भाजपा का मकसद सिर्फ केजरीवाल को जेल में डालना नहीं बल्कि उनकी तबीयत को नुकसान पहुँचाना है। आतिशी मार्लेना के मुताबिक केजरीवाल का वजन 8.5 किलो कम हुआ है। उन्होंने यहाँ तक अपनी कॉन्फ्रेंस में कहा है कि अगर केजरीवाल का ब्रेन डैमेज हो गया तो फिर इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा। वहीं इस मामले में भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की हालत को लेकर सिर्फ कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास चल रहा है ताकि स्वास्थ्य के आधार पर अरविंद केजरीवाल को बेल मिल जाए।