छिंदवाड़ा में मुस्लिमों द्वारा महाशिवरात्रि का जुलूस रोके जाने से तनाव
महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara, Madhya Pradesh) में साम्प्रदायिक तनाव हो गया। शिव बारात में बज रहे DJ को मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने जबरन बंद करवा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौच और झड़प भी हुई।
शिव बारात निकालने के दौरान किए गए हंगामे से नाराज हिंदूवादी संगठनों ने थाने के आगे धरना दिया। उन्होंने आरोपितों के कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी अविलंब गिरफ्तारी की माँग की। घटना शनिवार (18 फरवरी 2023) की है। पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी है।
हनुमान जयंती से निरंतर आज तक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दू त्योहारों पर दंगा करने से हिन्दुओं में भी अब बदले की भावना घर करने लगी है। जो इन कट्टरपंथियों के कारण समस्त मुस्लिम समाज के लिए दुःखदायी होगी। फिर जितने भी तुष्टिकरण कर जनता को गुमराह करने वाला गिरोह संविधान का रोना रोते, गंगा-जमुनी तहजीब बर्बाद हो गयी जैसे ठोंगी नारे और भारत में मुसलमानों पर अत्याचार आदि आदि भड़काऊ बयानों से माहौल ख़राब करेंगे, लेकिन हिन्दू त्योहारों में किए जा रहे दंगे दरकिनार कर देंगे। केंद्र, राज्य सरकारों और दंगाइयों के आकाओं को हिन्दुओं की इस पीड़ा को समझना होगा। आखिर संयम की भी सीमा होती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला छिंदवाड़ा के थाना क्षेत्र चाँद का है। यहाँ स्थित लालगाँव क्षेत्र को मिश्रित आबादी वाला है। बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्तों ने एक बड़ी रैली निकाली थी, जो छिंदवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों से होकर गुजर रही थी।
जुलूस में आगे चल रहे DJ पर धार्मिक गाने बज रहे थे। आरोप है कि लालगाँव में कुछ मुस्लिम युवकों ने जुलूस को रोक लिया और DJ वाले व्यक्ति से गाली-गलौज करने लगे। जब जुलूस में शामिल अन्य श्रद्धालुओं ने इस हरकत का विरोध किया तब उनके साथ भी अभद्रता की गई।
इस हरकत से माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग उस वाहन वाले को गंदी-गंदी गालियाँ देते देखे जा सकते हैं, जिस पर DJ और जेनरेटर बँधा हुआ है।
वीडियो में एक आरोपित ने नीली टी-शर्ट पहन रखी है। वहीं, दूसरा आरोपित सफेद शर्ट में दिखाई दे रहा। ये सभी श्रद्धालुओं को फ़ौरन वहाँ निकल जाने के लिए कह रहे हैं। पुलिस इन दोनों की पहचान करने की कोशिश कर रही है
।इस घटना में आधा दर्जन से अधिक भक्तों को चोटें आई है। इसके बाद शिव भक्त थाने पहुंचे। उपद्रियों के खिलाफ ज्ञापन देकर गिरफ्तार करने की मांग की। जब पुलिस ने देर तक गिरफ्तार नहीं किया तो शिव भक्तों ने चक्का जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। @ChouhanShivraj@drnarottammisra pic.twitter.com/14scwAFmFS
— 🔆 Keh Ke Lunga 🔆 (@sudheertiware) February 18, 2023
इसी घटना से संबंधित एक अन्य वीडियो भी सामने आया है। इसमें कई लोगों की भीड़ को पुलिस स्टेशन के आगे देखा जा सकता है। भीड़ में शामिल हिन्दू संगठन आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
#शिवरात्रि pic.twitter.com/E88iwTHJX2
— 🔆 Keh Ke Lunga 🔆 (@sudheertiware) February 18, 2023
शिवराज शाशन @ChouhanShivraj में हम नपुंसक है।@AmitShah जी कुछ कर सकते है ।
— 🔆 Keh Ke Lunga 🔆 (@sudheertiware) February 18, 2023
इसके अलावा, एक और वीडियो में हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रविवार (19 फरवरी 2023) को दोपहर 12 बजे शिव की अधूरी यात्रा उसी लालगाँव से पूरी करने का आह्वान किया जा रहा है। इस आह्वान में हर गाँव और कस्बे के लोगों को अपने-अपने साधनों से शामिल होने के लिए कहा गया है।
मौके पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया है। छिंदवाड़ा में ही आज रविवार (19 फरवरी 2023) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के आने का भी कार्यक्रम है।