Showing posts with label threaten to burn city. Show all posts
Showing posts with label threaten to burn city. Show all posts

मध्य प्रदेश : ‘जुमे की नमाज के बाद पूरे शहर को जला देंगे’ ; हिन्दुओं को बताया ‘सूअर’ : मुस्लिम भीड़ की खुलेआम धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर में जुमे की नमाज़ के बाद शहर जला देने की धमकी (चित्र साभार: वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)
मध्य प्रदेश के इंदौर में भड़काऊ नारे लगा कर साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि ये भड़काऊ नारे ‘सिर तन से जुदा’ गैंग ने लगाए हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में मुस्लिमों की भीड़ इंदौर को जला देने और कुछ लोगों के लिए सूअर शब्द का इस्तेमाल कर रही है। वीडियो में हिंसा के लिए जुमे की नमाज़ के बाद का समय खुलेआम तय किया जा रहा है। ‘विश्व हिन्दू परिषद (VHP)’ राष्ट्रीय प्रवक्ता ने वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

29 जनवरी, 2023 को विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने 2 मिनट 2 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट किया है। इंदौर के बताए जा रहे इस वीडियो में भीड़ में एक व्यक्ति खुलेआम इंदौर को जलाने की धमकी दे रहा है। वहीं दूसरा व्यक्ति इसके लिए जुमे की नमाज़ का समय मुकर्रर कर रहा है। वीडियो बना रही सामने खड़ी भीड़ में किसी ने भी उन्हें रोकने या समझाने की कोशिश नहीं की उलटे उनकी बयानबाजी का उत्तेजक नारे लगा कर समर्थन किया। इस दौरान दूसरे धर्म के लोगों को सुअर और खुद को शेर जैसे शब्द भी बोले गए।

विनोद बंसल ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को टैग करते हुए भड़काऊ बयान दे रहे लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की माँग की है। उनके इस पोस्ट पर कई अन्य यूजर भी वीडियो में दिख रहे लोगों पर एक्शन की माँग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। मामले में 2 लोगों को आरोपित किया गया है जिन पर IPC की धारा 505,295 और 34 के तहत FIR दर्ज की है।

केस दर्ज होने के बाद दोनों आरोपित फरार हैं जिसमें से एक की लोकेशन अजमेर और दूसरे की रतलाम में मिलना बताया जा रहा है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

पूरा मामला

25 जनवरी, 2023 को हिन्दू संगठन के सदस्य इंदौर के कस्तूरी सिनेमा के आगे पठान फिल्म का विरोध कर रहे थे। इस दौरान आरोप है कि किसी व्यक्ति ने मुस्लिमों के पैगम्बर के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए। इस नारेबाजी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर मुफ़्ती सैयद साबिर अली ने छत्रीपुरा थाने में तन्नू शर्मा नाम के व्यक्ति को मुख्य आरोपित करते हुए FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर के हिन्दू संगठन से जुड़े 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।
इस नारेबाजी के विरोध में मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किया है। इस हिंसा में शामिल लोगों को पुलिस चिह्नित कर के गिरफ्तार भी कर रही है। इंदौर का वायरल वीडियो इसी हिंसक विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बताया जा रहा है।