एक मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे केजरीवाल

Arvind Kejriwal दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक मार्च से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे। दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि पूर्ण राज्य के लिए पूरी दिल्ली को  आंदोलन करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'पूरे देश में लोकतंत्र है लेकिन दिल्ली में नहीं है। लोग वोट देते हैं और सरकार बनाते हैं लेकिन सरकार के पास ताकत नहीं है। इसलिए हम 1 मार्च से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार शहर के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असमर्थ है क्योंकि उसके पास अधिकारों की कमी है। केजरीवाल ने सदन ने कहा, ‘मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने के लिए एक मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करूंगा। लोगों ने हमें इतना कुछ दिया है कि हमें उनके लिए अपना जीवन भी बलिदान करना पड़े, तो वह भी कम है।’
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आप पाकिस्तान संभाल लो। पाकिस्तान तो आपसे संभलता नहीं। ये दिल्ली पुलिस, MCD दिल्ली के लोगों को दे दो, दिल्ली के लोग इसे अच्छे से संभाल लेंगे।'
Delhi CM Arvind Kejriwal: Democracy has been implemented in entire nation, but not Delhi. Public votes & selects a government, but the government has no power. So we're starting a movement on March 1 & I'll sit on indefinite fast for the full statehood of Delhi
उन्होंने दावा किया कि स्वतंत्रता के बाद से दिल्ली के लोग ‘अन्याय और अपमान’’ का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा निर्वाचित सरकार के पास उनके लिए काम करने की शक्ति का अभाव है। दिल्ली की निर्वाचित सरकार लोगों को न्याय नहीं दे सकती, उनके लिए काम नहीं कर सकती और विकास कार्यो को पूरा नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास अधिकारों की कमी है और केन्द्र सरकार उसके कामकाज में बाधा उत्पन्न करती है। क्या दिल्ली के मतदाताओं की कीमत अन्य राज्यों की तुलना में कम है?'
अवलोकन करें:--
http://nigamrajendra28.blogspot.com/2016/09/aap-51.html 
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
दिल्‍ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के स्‍कैंडल के बाद से लगातार आम आदमी
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार आम आदमी पार्टी (आप) का इंटरनल सर्वे इन दिनों चर्चा
आम आदमी पार्टी में चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। सांसद भगवंत मान के विरोधी…
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी को ज्ञापन देती कार्यकर्ता अन्ना आन्दोलन से उपजी केजरीवा
केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली पुलिस, नगर निगमों और डीडीए पर नियंत्रण किया हुआ है जिसके कारण लोग ‘उच्च अपराध दर, अस्वच्छता और विकास की कमी का सामना कर रहे है।’

No comments: