पाकिस्तान ने स्वीकार भारतीय फाइटर प्लेन ने क्रॉस की LOC, तबाही पर साधी चुप्पी

पाकिस्तान ने स्वीकार भारतीय फाइटर प्लेन ने क्रॉस की LOC, तबाही पर साधी चुप्पी
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर 
भारतीय एयरफोर्स ने LOC को क्रॉस करके जैश ए मोहम्मद के कई ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी ट्वीट कर भारतीय एयरफोर्स के LOC क्रॉस करने की बात कबूल की है. हालांकि पाकिस्तान ने तबाही पर चुप्पी साध ली है. भारतीय सेना की ओर से इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से LOC क्रॉस करने की कोशिश की. पाकिस्तानी सेना की ओर से समय रहते जवाबी कार्रवाई किया गया. इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.'
वहीं भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारतीय वायुसेना ने 12 'मिराज 2000' (Mirage 2000) फाइटर प्लेन LOC क्रॉस करके पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए और ताबड़तोड़ 1000 से ज्यादा बम गिराए. इस कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के कई ट्रेनिंग कैंप तबाह हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों के कैंप को भारतीय सीमा से पीछे कर लिया था, जिसके चलते भारतीय वायुसेना ने फाइटर प्लेन की मदद से उन्हें तबाह किया है.
IAF
गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय वायुसेना ने केवल आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है. इसमें पाकिस्तानी सेना या वहां के आम नागरिक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
पुलवामा में आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराने के दौरान हुए ऑपरेशन में भी पांच जवान शहीद हुए थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर से कहा था कि सेना के पास कार्रवाई करने की पूरी छूट है.
पाकिस्तान सेना को भनक तक नहीं लगी और भारतीय सेना ने इस हमले को अंजाम दे दिया। पाकिस्तान को भारत की ऐसी कार्रवाई की आशंका जरूर थी, लेकिन बीती रात उसे मौका नहीं मिला।
श्रीनगर से 40 किमी दूर है चकौटी, यहां जैश का कंट्रोल रूम था, जिसे अल्फा 3 कहा जाता है। यह कंट्रोल रूम पूरी तरह तबाह हो गया है।
ये विमान 80 के दशक में फ्रांस से खरीदे गए थे और हाल ही में भारतीय सेना ने इन्हें अपग्रेड किया था।
अवलोकन करें:-
इस वेबसाइट का परिचय

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
पुलवामा आतंकी हमले का बदला देते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमले किए है.....

इस्लामाबाद में भी सुने गए धमाके की आवाज़ें 
26 February 2019

  • 09:45 AM
    कुल 21 मिनट तक बरसाए बम
    - मुजफ्फराबाद में 7 मिनट (3.48 बजे से 3.55 बजे तक)
    - चकौटी में 6 मिनट (3.58 बजे से 3.55 बजे तक)
    - बालाकोट में 8 मिनट तक बम गिराए
  • 09:42 AM
    राहुल गांधी का ट्वीट, मैं वायु सेना के पायलटों को सैल्यूट करता हूं।
  • 09:39 AM
    पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी भारतीय लड़ाकू विमानों ने
  • 09:36 AM
  • 09:34 AM
     पाकिस्तान यदि किसी तरह की कार्रवाई करता है तो उससे निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार है। श्रीनगर के आसमान में भारतीय सेना के लड़ाकू विमान लगातार उड़ान भर रहे।
  • 09:33 AM
     राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी।
  • 09:32 AM
     भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक में जैश के 3 कंट्रोल रूम तबाह हुए हैं। चकोटी, मुजफ्फराबाद और बालाकोट में भारी तबाही हुई है। 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। पाक सेना के 5 जवान भी ढेर हुए हैं। 
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना एक और सर्जिकल स्ट्राइक की है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 3.30 बजे भारतीय सेना के लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान सीमा में प्रवेश किया और बम गिराए, जिससे एक बड़ा आतंकी कैंप तहस-नहस हो गया। भारतीय सेना ने मिराज 2000 फाइटर जेट से इस हमले को अंजाम दिया है। जो आतंकी कैंप तबाह हुआ है, वह जैश का है। मिशन में भारत ने अपने 12 मिजाज फाइटर जेट का इस्तेमाल किया, जिन्होंने मिलकर करीब 1000 किलो बम गिराए। इस बीच पाकिस्‍तानी सेना ने भी आरोप लगा दिया है कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्‍लंघन किया है। पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि 'भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्‍टर में घुस आए।'

No comments: