

केजरीवाल और इनके समर्थक यह भूल रहे हैं कि मोदी के पलटवार से पाकिस्तान सरकार और वहाँ की जनता में कितना डर बना हुआ है की दुनियाँ में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ जाने के कारण इतनी महँगाई से त्रस्त हो गयी है, दूसरे चर्चा यह है भी कि पाकिस्तान में चल रहे फौज के संरक्षण में आतंकवादी अड्डे को नाश करने की हिम्मत केवल मोदी में ही देखी जा रही है। पाकिस्तान में फौज का नेताओं पर इतना डर है कि फौज के विरुद्ध बोले बगैर मोदी के ही माध्यम से पाकिस्तान को बदनाम करने वाले आतंकवादी अड्डे समाप्त कर चैन की नींद सोएं

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साल यह खबरें आई थीं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। अब इमरान खान ने भी अपनी इस चाहत का इजहार कर दिया है। येचुरी ने ट्वीट कर कहा, 'हमारी इस बात पर गंभीर चिंता है कि विदेशी सरकारें हमारी लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रही हैं। पिछले साल ऐसी रिपोर्ट आई थी कि आईएसआई मोदी को पीएम के रूप में देखना चाहती है और अब पाकिस्तान के पीएम ने भी यही बात कही है।'
अवलोकन करें:-
Pakistan has been the only issue of Modi's election campaign, where he has scurriliously tried to link it to opposition. Now we know who Pakistan actually wants as PM, the only Indian PM to have invited ISI to a military base, and the only one who went to Pakistan uninvited.
No comments:
Post a Comment