एक भी सीट न जीतने वाली पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस को पछाड़ा

partyआपको जानकार हैरानी होगी कि राजनीतिक पार्टियां सिर्फ चंदे ही नहीं बल्कि उस पर ब्याज से भारी कमाई करती हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न जीतने वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सिर्फ एक साल में ही ब्याज से 32 करोड़ रुपए कमा लिए। उसकी यह कमाई भाजपा व कांग्रेस जैसे देश के सबसे बड़े दलों से ज्यादा थी। यह खुलासा 11 दलों के खातों की ऑडिट रिपोर्ट का विश्लेषण करने से हुआ है।  

दूसरे पायदान पर है भाजपा और तीसरे पर कांग्रेस 

ब्याज से 31 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सत्तारूढ़ भाजपा दूसरे स्थान पर रही है। यह राशि पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले 2.31 लाख रुपये अधिक है। मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने भी ब्याज से करीब 27 करोड़ रुपये की कमाई की है। साल 2017-18 की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक बसपा ने ब्याज से सबसे अधिक 32 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले पार्टी की ब्याज से हुई कमाई में करीब 1.63 करोड़ रुपये की कमी आई है। बसपा को 2016-17 में ब्याज से 33.69 करोड़ रुपये मिले थे। 

सबसे कम कमाए लालू ने 

रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष 11 दलों में ब्याज से सबसे कम कमाई लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की हुई है। पार्टी के नाम बैंकों में जमा राशि से मात्र 4.70 लाख रुपये की आय हुई है। 
विश्लेषकों ने दलों की ओर से चुनाव आयोग में जमा ऑडिट रिपोर्ट का अध्ययन किया। रिपोर्ट में कुछ पार्टियों ने फिक्स डिपॉजिट से आने वाले ब्याज और बचत खाते से आने वाले ब्याज की जानकारी अलग-अलग दी है जबकि कुछ ने केवल ब्याज के बारे में जानकारी दी है। 
किसने कितनी कमाई की 
पार्टीब्याज रुपए में
बसपा32.06 करोड़ 
भाजपा31.20 करोड़ 
कांग्रेस27.15 करोड़
सपा18.59 करोड़ 
शिवसेना3.67 करोड़
तृणमूल कांग्रेस
90.01 लाख 
भाकपा56.38 लाख 
जदयू47.35 लाख 
एनसीपी17.92 लाख
आप8.30 लाख 
राजद4.70 लाख 
(साभार)

No comments: