![]() |
अब्बास अंसारी के घर से मिले कई अवैध हथियार |
अभी दो ही दिन पूर्व लेख शीर्षक "जनसेवा के नाम लूट मचाते नेता" लिखा था, लेकिन अभी प्राप्त समाचार के अनुसार नेता गुण्डागर्दी भी करते हैं, क्या ऐसे नेताओं से देश अथवा जनसेवा की कामना की जा सकती है? वैसे अक्सर जमीन से जुड़े मुद्दों पर लिखता ही रहता हूँ, उसमें से कुछ का लिंक नीचे दे रहा हूँ।
लगभग तीन दशक निस्स्वार्थ भाव से जनसेवा एवं राजनीति में आते थे, परन्तु आज स्थिति एकदम विपरीत है। इसमें दोषी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी बराबर के दोषी हैं।
चुनाव आयोग आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों के नामांकन रद्द क्यों नहीं करता?
अगर किसी पार्टी ने सत्ता के लालच में किसी आपराधिक छवि वाले को टिकट दिया है, चुनाव ऐसे अपराधियों के नामांकन रद्द क्यों नहीं करता? क्या चुनाव आयोग जनता की बजाए राजनीतिक दलों के हित में काम करता है? चुनाव में ऐसे ही लोग बूथ कैप्चर कर भरी मतों से जीत कर जनता और सरकार पर अपना राज चलाते हैं। ऐसे में एक और ज्वलंत प्रश्न होता है जब आपराधिक छवि वाले सरकारी सदन पहुँच सकते हैं, फिर आपराधिक छवि वाले सरकारी नौकरी में क्यों नहीं नियुक्त हो सकते? फिर किस कारण आपराधिक छवि वालों को सरकारी नौकरी क्यों नहीं मिलती? यह बात इस बात को भी प्रमाणित करती है कि देश में दो कानून चलते हैं, एक जनमानस के लिए और दूसरा राजनीतिक पार्टियों के लिए।
उत्तर प्रदेश के बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित घर पर लखनऊ पुलिस ने गुरुवार (अक्टूबर 17, 2019) को छापेमारी करके 6 बंदूक और 4,431 कारतूस बरामद किए।
बरामद हथियारों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इनमें इटली, ऑस्ट्रिया और स्लोवेनिया मेड रिवॉल्वर, बंदूक और कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा अब्बास के पास से मैंग्नम की रायफल, अमेरिका मेड रिवॉल्वर, ऑस्ट्रिया की स्लाइड और ऑटो बोर पिस्टल भी इस छापेमारी में जब्त हुई है।
जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही अब्बास पर एक लाइसेंस पर एक से ज्यादा हथियार खरीदने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसे यूपी पुलिस ने महानगर कोतवाली में दर्ज किया था। इसके अलावा उस पर फर्जी तरीके से आर्म्स लाइसेंस को दिल्ली ट्रांसफर कराने का भी मुकदमा दर्ज था।
Massive! 4431 bullets seized by UP police during a raid at the house of Mukhtar Ansari's son, Abbas in Delhi's Vasant Kunj.— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) October 18, 2019
Italian Beretta double-barrel guns, Slovenian single-barrel guns, Magnum Rifle guns, revolvers, Pistols etc also seized.
![]() |
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट |
मामले से संबंधित जारी प्रेस नोट के अनुसार पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे पर धारा 420, 467, 468, 471, और 30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन नोट में हथियार बरामदगी के संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं।
इसके अनुसार पुलिस ने इस छापेमारी में इटली से लाई गई एक 12 बोर की डबल बैरल, स्लोवेनिया से लाई गई 12 बोर सिंगल बैरल गन, इंडियन आर्म्स कॉर्प लखनऊ से खरीदी हुई 300 बोर रायफल, दिल्ली से खरीदी हुई 12 बोर डबल बैरल गन, शस्त्रागार मेरठ से खरीदी गई 357 बोर रिवॉल्वर Ruger, GP100 भी शामिल है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार अब्बास अंसारी ने साल 2012 में लखनऊ से ही डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस प्राप्त किया था। इसके बाद उसने इसी के आधार पर अन्य हथियारों का भी सौदा किया और पुलिस को सूचित किए बिना दिल्ली पहुँच गया।
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment