BSP नेता मुख्तार अंसारी के बेटे के घर में छापेमारी, 6 विदेशी बंदूकों सहित 4431 कारतूस बरामद

अब्बास अंसारी
अब्बास अंसारी के घर से मिले कई अवैध हथियार
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
अभी दो ही दिन पूर्व लेख शीर्षक "जनसेवा के नाम लूट मचाते नेता" लिखा था, लेकिन अभी प्राप्त समाचार के अनुसार नेता गुण्डागर्दी भी करते हैं, क्या ऐसे नेताओं से देश अथवा जनसेवा की कामना की जा सकती है? वैसे अक्सर जमीन से जुड़े मुद्दों पर लिखता ही रहता हूँ, उसमें से कुछ का लिंक नीचे दे रहा हूँ।  
लगभग तीन दशक निस्स्वार्थ भाव से जनसेवा एवं राजनीति में आते थे, परन्तु आज स्थिति एकदम विपरीत है। इसमें दोषी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी बराबर के दोषी हैं। 
चुनाव आयोग आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों के नामांकन रद्द क्यों नहीं करता?
अगर किसी पार्टी ने सत्ता के लालच में किसी आपराधिक छवि वाले को टिकट दिया है, चुनाव ऐसे अपराधियों के नामांकन रद्द क्यों नहीं करता? क्या चुनाव आयोग जनता की बजाए राजनीतिक दलों के हित में काम करता है? चुनाव में ऐसे ही लोग बूथ कैप्चर कर भरी मतों से जीत कर जनता और सरकार पर अपना राज चलाते हैं। ऐसे में एक और ज्वलंत प्रश्न होता है जब आपराधिक छवि वाले सरकारी सदन पहुँच सकते हैं, फिर आपराधिक छवि वाले सरकारी नौकरी में क्यों नहीं नियुक्त हो सकते? फिर किस कारण आपराधिक छवि वालों को सरकारी नौकरी क्यों नहीं मिलती? यह बात इस बात को भी प्रमाणित करती है कि देश में दो कानून चलते हैं, एक जनमानस के लिए और दूसरा राजनीतिक पार्टियों के लिए। 
उत्तर प्रदेश के बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित घर पर लखनऊ पुलिस ने गुरुवार (अक्टूबर 17, 2019) को छापेमारी करके 6 बंदूक और 4,431 कारतूस बरामद किए।
बरामद हथियारों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इनमें इटली, ऑस्ट्रिया और स्लोवेनिया मेड रिवॉल्वर, बंदूक और कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा अब्बास के पास से मैंग्नम की रायफल, अमेरिका मेड रिवॉल्वर, ऑस्ट्रिया की स्लाइड और ऑटो बोर पिस्टल भी इस छापेमारी में जब्त हुई है।
जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही अब्बास पर एक लाइसेंस पर एक से ज्यादा हथियार खरीदने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसे यूपी पुलिस ने महानगर कोतवाली में दर्ज किया था। इसके अलावा उस पर फर्जी तरीके से आर्म्स लाइसेंस को दिल्ली ट्रांसफर कराने का भी मुकदमा दर्ज था।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट
इन शिकायतों के आधार पर ही लखनऊ पुलिस ने अब्बास के दिल्ली में वसंत कुंज स्थित घर पर छापेमारी की और विदेशी हथियारों के साथ 4,431 के करीब कारतूसें बरामद कीं। इसके अलावा कई अन्य प्रकार के संदिग्ध उपकरण भी अब्बास के घर से बरामद हुए हैं।
मामले से संबंधित जारी प्रेस नोट के अनुसार पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे पर धारा 420, 467, 468, 471, और 30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन नोट में हथियार बरामदगी के संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं।
इसके अनुसार पुलिस ने इस छापेमारी में इटली से लाई गई एक 12 बोर की डबल बैरल, स्लोवेनिया से लाई गई 12 बोर सिंगल बैरल गन, इंडियन आर्म्स कॉर्प लखनऊ से खरीदी हुई 300 बोर रायफल, दिल्ली से खरीदी हुई 12 बोर डबल बैरल गन, शस्त्रागार मेरठ से खरीदी गई 357 बोर रिवॉल्वर Ruger, GP100 भी शामिल है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार अब्बास अंसारी ने साल 2012 में लखनऊ से ही डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस प्राप्त किया था। इसके बाद उसने इसी के आधार पर अन्य हथियारों का भी सौदा किया और पुलिस को सूचित किए बिना दिल्ली पहुँच गया।
अवलोकन करें:-


About this website
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
क्या है संविधान का औचित्य ? जब कभी भी देश में कोई विवाद होता है समस्त राजनीतिक दल संविधान की दुहाई देते नज़र आते हैं , .....

About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार आज हर कांग्रेस विरोधी कांग्रेस का विरोध करता नज़र आता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि कांग्रेस...



NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
मतदान वाले दिन सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा इतनी अधिक भीड़ होती है कि जनता को इधर से उधर जाने में बड़ी कठिनाई होती है। ....

लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद अब्बास के ख़िलाफ कार्रवाई करने के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई और जानकारी के आधार पर अब्बास के निवास स्थान पर छापेमारी हुई। जिसमें अब्बास पर लगाए आरोप सही मिले।

No comments: