
मजिस्ट्रेट के इस आदेश में लिखा है कि भुज में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसलिए लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है क्योंकि माइक्रोफोन से निकलने वाली ध्वनि तरंगे संक्रमण को फैला सकती हैं।
सावन महीने की शुरुआत में शिवमंदिर के प्रतिनिधियों ने भुज प्रशासन को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने 20 जुलाई से लेकर 20 अगस्त के बीच में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे और रात 8 बजे से 10 बजे तक लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति माँगी थी। लेकिन अनुमति देने की जगह मजिस्ट्रेट की ओर से ऐसा अजीबोगरीब बहाना लिखित तौर पर आया।
Bhuj magistrate denies permission for use of loudspeaker at Shiv Mandir for Shravan as they 'increase transmission of coronavirus' https://t.co/oySJjnFiJG— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 11, 2020
Mujhe to abb shakk hone lga h Gujarat ki government pr ki wo kaise jihaadi judges ko baithati h .....— Rudra 🇮🇳 (@Rudraa_V) August 11, 2020
Kya planning ki hui h Hindu population ke against in Gujarat?
Iss judge ko Abhi suspend kro....
Warna ye kya krne wala h Hindus ke against????
Phir der ho jayegi
Why does a mandir even need to ask for permissions ? Is magistrate above the temple ? And if so why are namazis allowed to use loudspeakers 5 times a day ?— SJaboodi (@S_jaboodi) August 11, 2020
मे गुजरात से हिं हूं।— mdvadoliya (@gyanimilan) August 11, 2020
पहली बात में भाजपा का कट्टर समर्थक हूं।
पर मोदी योगी शाह ,आडवाणी वाली भाजपा का।
यह फिलहाल जो मुख्य्मंत्री है को हिजड़े सेभी बदतर है,५ साल होने आए मुल्लो का कुछ ढ़ंग का इलाज नहीं कर पा रहा।
और भ्रष्टचार करने में व्यस्त है बस,
मुल्लो के खिलाफ रूपानी हिजड़ा है
While Hindu fathers want their sons to become Doctors & Engineers & their daughters to be their wife— Varaha - Embodiment of Sacrifice (@OfVaraha) August 11, 2020
Muslims r infiltrating into judiciary so that the decisions could be influenced & as they go on becoming senior, maximum of them will be holding the judge position in near future
हिंदू धर्म में सावन महीने को बेहद पावन माना जाता है। इस महीने में श्रद्धालु भगवान शिव को आराध्य मानकर अपनी पूजा अर्चना करते हैं। इस महीने में शिवभक्त व्रत रखते हैं।
इसके अलावा इस माह में हरिद्वार और गंगोत्री में स्नान की भी एक पुरानी परंपरा है, जिसे पिछले कई दशकों से लोग निभाते हुए आ रहे हैं। शिवभक्तों के लिए इस दौरान जगह-जगह विशेष इंतजाम होता है। काँवड़ ले जाते हुए वह इन जगहों पर विश्राम करते हैं।
मगर, इस साल कोरोना वायरस के कारण ये सब सावन महीने में संभव नहीं हो पाया। जिसके कारण लोगों अपने इलाकों में स्थित मंदिरों में ही इस महीने को पर्व की तरह मना रहे हैं।
No comments:
Post a Comment